Site icon Monday Morning News Network

शनीचरी हटिया को निगम की जमीन बताकर अवैध वसूली

लोयाबाद शनिचरी हाट में सब्जी विक्रेताओं ठगी का एक नया मामला सामने आया है। 10 रुपये का बाइक स्टैंड का टिकट देकर सब्जी विक्रेताओं से ठगी किया गया है। टिकट में हीरापुर बाइक स्टैंड दर्ज है। दो ठगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। ठगो ने निगम की जमीन बताकर पैसे की वसूली किया है। घटना से सब्जी विक्रेताओं में रोष व्यात है।

घटना के सम्बन्ध की शनिवार को लगने वाले शनिचरी हटिया दो युवक बाइक से हाट पहुँचे। प्रत्येक सब्जी विक्रेता से हाट शुल्क के दस रुपये वसुले। सब्जी विक्रेताओं का होश तब उड़ गया जब देखा कि युवकों के द्वारा दिया गया टोकन में नगर निगम हीरापूर चौक स्टैंड लिखा हुआ है। दुकानदार जब उक्त युवक को तलाश करने लगे तो वह भाग चुका था। नंद लाल गोस्वामी व धीरज साव नामक दुकानदारों ने बताया कि दोनों युवकों ने जब उससे हाट शुल्क के नाम पर दस रुपये मांगा तो वह देने से इंकार कर दिया।

इस पर वे लोग दुकान हटवा देने की धमकी देने लगा। दुकान पर ग्राहकों की भीड़ थी। वह पैसा देकर ग्राहकों को सामान देने लगा। ग्राहकों के जाने के बाद वह जब टोकन देखा तो उसे समझ में आ गया कि हाट शुल्क के नाम पर उससे अवैध वसुली की गई है। दोनों युवकों को जब खोजने लगा तब तक वह दोनों युवक वसूली कर के जा चुका था। हालांकि वसुली के दौरान कई विक्रेताओं के साथ उसकी नोक झोंक भी हुई।करीब एक सौ से अधिक लोगों से वसूली की गई है।

अब भी शिकायत की जा सकती है

चूंकि वसूली अवैध हुई है तो इसके खिलाफ थाने में शिकायत की जा सकती है । पुलिस सही तरीके से छान – बीन करे तो आरोपी को पकड़ना कोई मुश्किल नहीं क्योंकि टोकन में हीरापुर चौक लिखा हुआ है और इसका सीरियल नंबर भी दिया हुआ है । यदि इसे आधार बनाकर पुलिस जांच करे तो आरोपी को पकड़ा जा सकता है ।

Last updated: जून 20th, 2020 by Pappu Ahmad