Site icon Monday Morning News Network

बुट्टू बाबू बंगला के निकट कुम्हार पट्टी कतरी पुल के आस-पास कोयले के अवैध उत्खनन मुहाने को बन्द किया गया

कतरास (धनबाद) । रामकनाली व पी के अंतर्गत कतरी पुल के कुम्हार पट्टी के आसपास कोयले की अवैध उत्खनन के मुहाने गुरुवार को बीसीसीएल के प्रबंधक एवं स्थानीय पुलिस तथा सीआईएसएफ कार्यस्थल पहुँचकर मुहाने को भराई कर दिया। सूत्रों की माने तो कुम्हार पट्टी स्थित माँ अंबे आउटसोर्सिंग के बंद पड़े खदानों के मुहाने को खोलकर तस्करों द्वारा कोयला निकालकर ट्रकों से बाहर भेजने का काम किया जा रहा था। काफी दिनों से आम लोगों द्वारा अवैध उत्खनन को भराई को लेकर मांग किया जा रहा था।जिसका अवैध मुहाने को भराई सोमवार को ही होना था। बी सी सी एल अधिकारी एवं सी आई एस एफ कोलियरी ऑफिस पहुँच कर सारा इंतजाम कर लिया था।लेकिन एन वकत पर स्थानीय पुलिस को नहीं पहुँचने पर कार्यक्रम को रोक दिया गया था। धनबाद जिला के निरसा में दो रोज पहले अवैध उत्खनन के दौरान चाल धसने से दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी।

निरसा में बड़ी हादसा होने के बाद इस सिलसिले में दोबारा कतरास एरिया फोर के बी सी सी एल अधिकारी सीआईएसएफ एवं स्थानीय पुलिस गुरुवार को कुम्हार पट्टी एवं उसके आसपास पहुँच कई अवैध खदानों के मुहाने को भराई कर दिया गया। कई और खदाने बन्द करना था। लेकिन बीच में ही कार्य को अधूरा छोड़ सीआईएसएफ एवं स्थानीय पुलिस निकल गई । कार्यस्थल के पास सिर्फ बीसीसीएल के अधिकारी ही रह गए थे। थोड़ी देर के बाद अवैध कोयला का कारोबार करने वाले तस्कर के कई आदमी कार्यस्थल पहुँच बीसीसीएल अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया एवं धमकी भरे लहजे में कहा आप लोग यहाँ से चले जाएं।चोरों को मनसूबों को भांप कर एवं स्थिति को गंभीरता देखते हुए बीसीसीएल के अधिकारी वहाँ से निकल गए।

Last updated: फ़रवरी 4th, 2022 by Arun Kumar