Site icon Monday Morning News Network

बड़े दायरे में की जा रही कोयले की अवैध उत्खनन

लोयाबाद। कनकनी 7 नंबर में गोमो, खड़कपुर आद्रा रेल लाइन के नीचे कोयले की अवैध उखन्न की जा रही। यह खनन रेल लाइन से महज 15 मीटर की दूरी पर है। खनन की शुरूआत हुई स्थान रेलवे जमीन के पिलर 45 मीटर के भीतर है, या ऐसे कह सकते हैं कि खनन का मुहाना रेलवे जमीन पर है। हालांकि तस्वीरे उतारते समय खनन करने वाले एक भी नहीं दिखे। बड़ी दायरा में शुरू हुई इस खनन का मुहाना पेलोडर की मदद से बनाया गया है। मुहाना के पास पुरानी गैलेरी चला हुआ माइंस नजर आता है। घटना की जानकारी आरपीएफ को भी दी गई है। इस अवैध खनन को नहीं रोका गया तो,रेल लाइन धस सकती है और बड़ी दुर्घटना से इनकार भी नहीं किया जा सकता, इस संबंध में कनकनी बीसीसीएल प्रबन्धन पुलिस से लिखित शिकायत कर खनन की जानकारी देते हुए रोक लगाने की मांग की है।

पुरानी गैलेरी पर हो रही है खनन

जिस स्थान पर खनन की जा रही है।वहाँ माइंस की पुरानी गैलेरी है। मुहाना के पास,भीतर का मंजर साफ दिखाई पड़ता है।यह इलाका कनकनी कोलियरी में पड़ता है।हालांकि रेल लाइन के दोनों छोर 45 मीटर रेलवे की जमीन होती है।इसलिए रेलवे को भी कार्यवाही के लिए कह गया है।बावजूद मुहाना भरने के बातें कनकनी कोलियरी प्रबन्धन कर रहे हैं।

ये ट्रेन की होती है गुजर

आद्रा गोमो इस रेल लाइन पर दर्जनों ट्रेनें गुज़रती है।इसमें गोमो खड़कपुर सवारी गाड़ी,गोमो चक्रधर पुर सवारी गाड़ी, दिल्ली पूरी नीलांचल एक्सप्रेस, आद्रा खांनूडीह,सहित मालगाड़ियों की हरदम गुजर होती है।

कोयला चोरों से परेशान हैं। अवैध खनन का पता चला था। अधिकारियोंं को भेज कर दिखवाए हैं। वह रेलवे की जमीन है। उसकी मिट्टी से भराई कर दी जाएगी: वीके झा परियोजना पदाधिकारी कनकनी कोलियरी।

Last updated: अप्रैल 12th, 2022 by Pappu Ahmad