Site icon Monday Morning News Network

निरसा में तीन सौ से भी ज्यादा प्वाइंटों पर अवैध शराब की बिक्री

फाइल फोटो

धनबाद : निरसा में करीब 360 प्वाइंटों पर अवैध शराब की बिक्री

कोयला के अवैध कारोबार के साथ-साथ निरसा कोयलांचल शराब के अवैध धंधे का भी गढ़ बना हुआ है।  निरसा में कोयला के अवैध खनन के दौरान होनेवाली मौत की घटनाओं की तरह कभी भी जहरीली शराब से मौत की घटना हो सकती है।  खास बात यह कि जिस तरह से कोयला के अवैध कारोबार को स्थानीय पुलिस और कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, उसी तरह अवैध शराब का धंधा करनेवालों पर भी ‘खाकी’ व ‘खादी’ की विशेष कृपा है।

अवैध शराब में ज़्यादातर नकली, जहरीली शराब की घटना घट सकती है।

भलजोड़िया में जी सिंह, निरसा पुलिस स्टेशन से 600 मीटर की दूरी पर एस साव नामक व्यक्ति, पी मंडल, शासनबेड़िया में, डी-नोबिली स्कूल के समीप, मुगमा मोड़ पेट्रोल पंप के समीप डंके की चोट पर अवैध तरीके से शराब की बिक्री हो रही है. इन अवैध स्थानों पर जो शराब बिक रही है, उसमें काफी मात्रा में शराब नकली है।

Last updated: फ़रवरी 6th, 2019 by Pappu Ahmad