छत्तरपुर के नौडीहा बाज़ार थाना में टेंपो से 1255 पाउच व इंडिगो कार से 640 पाउच शराब जब्त ।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कड़ी पेट्रोलिंग के बीच नौडीहा बाज़ार थाना के पुलिस को बीती रात्रि झारखंड से बिहार ले जाय जा रहे भारी मात्रा में 1250 देशी शराब के पाउच हाथ लगे । जिसमें छत्तरपुर के राहुल कुमार, सोनी प्रसाद, अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर पूछ टाछ की जा रही है, वहीं एक आरोपी नीतीश कुमार भागने में सफल रहा । इससे पहले 26 तारीख को भी इंडिगो कार से 640 पाउच देशी शराब बरामद किए गए ।
Last updated: मार्च 28th, 2019 by