Site icon Monday Morning News Network

अवैध शराब लोड 407 वाहन पकड़ा, वाहन चालक गिरफ्तार

धनबाद। गोविंदपुर थाना ने टुंडी रोड स्थित बरियों मोड़ के समीप अवैध शराब लोड एक 407 वाहन को पकड़ा है। वाहन पर विभिन्न ब्रांड के 44 पेटी शराब रखी गई थी। पुलिस ने बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वाहन चालक पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया कर दिया है। जब्त शराब में इंपिरियल ब्लू की 7 पेटी, जिसके प्रत्येक पेटी में 24 बोतल 375ml का कुल 168 पीस। इंपिरियल ब्लू 4 पेटी जिसमें प्रत्येक पेटी में 24 बोतल 180एम एल का कुल 96 पीस, रॉयल एस्टेट की पाँच पेटी प्रत्येक में 24 बोतल 375ml का कुल 120 पीस एवं मैकडाल की 28 पेटी प्रत्येक में 24 बोतल 375ml की कुल 672 बोतल जब्त किया गया है।

शराब जब्त करने के बाद धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना मामले की जाँच कर रही है। माना जा रहा है कि शराब तस्करी के माध्यम से बिहार भेजी जा रही थी। टुंडी से गिडिरीह होते हुए बिहार भेजने की तैयारी थी। बिहार में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध है। चोरी-छिपे झारखंड से शराब की तस्करी की जा ती है।

झरिया-जामाडोबा में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ रविवार को जोड़ापोखर थाना ने क्षेत्र में अभियान चलाया। थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर जामाडोबा पुटकी मोड़ में छापामारी की। यहाँ से एक मोटरसाइकिल को जब्त की। मोटरसाइकिल में रखी दर्जनों बोतलें अवैध शराब के साथ दो धंधेबाज धनजी साव, विक्रम साव को हिरासत में लिया। पुलिस दोनों से अवैध शराब के धंधे को लेकर घंटों पूछताछ की। इसके बाद थाना में कांड संख्या 139/21 के तहत मामला दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि इलाके में अवैध शराब का धंधा होने नहीं दिया जाएगा। पुलिस अभियान चलाकर हर क्षेत्र में छापामारी कर रही है।

Last updated: जुलाई 11th, 2021 by Arun Kumar