Site icon Monday Morning News Network

मैथन डैम की दुकानों में धड़ल्ले से होती है अवैध शराब की बिक्री, पुलिस और आबकारी विभाग मौन

कल्यानेश्वरी/मैथन। डीवीसी मैथन डैम परियोजना अंतर्गत अमूमन सभी दुकानों में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जाती है, डैम की दूसरी छोर छोर काली पहाड़ी में वैध शराब की दुकान तो डैम की दोनों और दर्जनों दुकान में अवैध शराब की बिक्री की जाती है, संध्या होते ही मजूमदार निवास बोट घाट और पार्किंग अवैध बार मे तब्दील हो जाती है, कई रसूखदार भी यहाँ खुले में जाम से जाम टकराते दिख जाएंगे, पूरे प्रकरण में स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग मूकदर्शक बनी हुई है, बताया जाता है कि इस मेहरबानी के कारण उन्हें महीने में चढ़ावा भी मिलता है। शराबियों का मनमानी का आलम यह है कि अब डैम की महिलाएं भी छेड़खानी की शिकार हो रही है, दो दिन पूर्व भी एक युवती के साथ शराबियों ने बत्तमीजी की और उनसे उसका रेट पूछा। पुलिस द्वारा चलाई जा रही “क्लीन मैथन ग्रीन मैथन” अभियान में प्रदूषण और प्लास्टिक को लेकर प्रशासन तो चुस्त है, किन्तु अवैध शराब बिक्री पर मौन आखिर क्यों? इतना ही नही डैम की किनारों पर शराब बोतलों की बाढ़ लगी हुई है, जगह जगह शराब और बियर की टूटी बोतलें बिखरी पड़ी हुई है, क्या इस अभियान में इन्हें प्रदूषण की संज्ञा नही दी जा सकती है।

Last updated: जुलाई 7th, 2022 by Guljar Khan