धनबाद । झरिया थाना क्षेत्र के नीचे कोयरीबांध किराना दुकान की आड़ में अवैध शराब बेची जा रही थी। झरिया पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर किराना दुकान में छापेमारी की गयी। छापामारी एसआई सच्चिदानन्द गुप्ता एवं गोपाल कुमार के नेतृत्व में की गयी। छापेमारी में भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद किया गया।
मामले पर एसआई सच्चिदानंद गुप्ता ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि झरिया के नीचे कोयरीबांध सब्जी पट्टी स्थित प्रहलाद साव किराना दुकान में देशी और विदेशी शराब स्टॉक किया जा रहा है। जब दुकान का निरीक्षण किया तो भारी मात्रा में अवैध शराब मिला, मौके पर से दुकान मालिक प्रहलाद साव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Last updated: अप्रैल 22nd, 2021 by