Site icon Monday Morning News Network

हुर्रिलाडीह कोलियरी क्षेत्र के समीप अतिक्रमण कर किया जा रहा अवैध निर्माण

हुर्रिलाडीह कोलियरी क्षेत्र के भूतगारिया मौजा, पूर्व बी सी सी एल काँटा घर कि जमीन को सुनोयोजित तरीके से अतिक्रमण किया जा रहा हैं । साथ ही साथ चारदीवारी का निर्माण अवैध ढंग से किया जा रहा हैं। इस मामले में बी सी सी एल प्रबंधक खामोश हैं, ग्रामीणों का कहना है कि जब यह पूर्व में काँटा घर था तो बी सी सी एल ने कब नो ऑब्जेक्शन दिया और यह जमीन को घेरा जा रहा हैं।

इस मामले में जब बोर्रागढ़ के परियोजना पदाधिकारी आई पी उपाध्याय ने बताया कि हमारे बी सी सी एल प्रबंधन कि ओर से किसी को कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया गया हैं फिर कैसे कोई बी सी सी एल कि जमीन को अतिक्रमण कर सकता हैं।

उन्होंने बोर्रागढ़ थाना में पूर्व में सनहा देने कि बात भी बतलाई, और एफ आई आर करने कि बात भी कही मालूम हो कि यह जमीन विवाद बहुत पुराना चला आ रहा हैं। झरिया अंचल अधिकारी कि ओर से इस जमीन कि कई बार जाँच कि जा चुकी हैं ।

झरिया अमीन कृष्णा यादव कि मौजूदगी में जमीन कि मापी कि गई हैं । बी सी सी एल कि यह पूर्व काँटा घर कैसे और कब और किस तरह मापी करके दिया गया हैं और बी सी सी एल प्रबंधन अब आगे किया स्टेप लेती हैं। ज्ञात हो कि अभी धनबाद में जमीन अतिक्रमण का खेल धड़ल्ले से चालू हैं, और समय-समय पर जाँचोपरांत कार्यवाही भी हुई हैं।

Last updated: मार्च 26th, 2021 by Arun Kumar