Site icon Monday Morning News Network

विद्यार्थियों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1,80,000 रुपए की अवैध वसूली के आरोप में प्राचार्य का घेराओ

धनबाद: झारखंड बोर्ड में इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर स्कूल में अवैध वसूली का मामला समाने आया है । प्राप्त सूचना के अनुसार बलियापुर उच्च माध्यमिक स्कूल से रजिस्ट्रेशन के नाम पर निर्धारित शुल्क से 200रुपया अधिक राशि वसूलने का मामला समाने आया है । जिसे लेकर छात्रों के बीच आक्रोश है ।

आपको बता दें कि 11वीं कक्षा में झारखंड बोर्ड ने 380 रुपये शुल्क देने के लिए निर्धारित किया है, लेकिन छात्रों से मनमाने तरीके से अवैध राशि वसूली जा रही है अवैध राशि के रूप में हर एक छात्रों से 200 रुपये अवैध तरीके से ली जा रही है ।विद्यालय के प्रधानाध्यापक के अनुसार ये शुल्क अवैध नहीं वसूली जा रही है बल्कि फॉर्म ऑनलाइन और आने-जाने का किराया छात्रों से ही लिया जाया जा रहा है ।

झारखंड सरकार की तरफ से आने-जाने का किराया एवं अन्य खर्च स्कूल मैनेजमेंट को दी जाती है इसके बावजूद स्कूल प्रशासन द्वारा स्थानीय छात्रों से मनमाने ढंग से अवैध शुल्क वसूली जा रही है । झारखंड सरकार ने अवैध राशि वसूली को रोकने के लिए रसीद की भी व्यवस्था की है, पर बलियापुर उच्च माध्यमिक स्कूल बिना रसीद ही रजिस्ट्रेशन के नाम पर अवैध वसूली कर रहे है और रसीद के नाम पर फॉर्म ऑनलाइन और आने-जाने का किराया का हवाला दे रही है ।

इसकी खुलासा मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन के सदस्यों ने की एवं आज स्कूल के प्राचार्य का घेराव भी किया गया।मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन के पूर्व जिला सचिव सह मार्क्सवादी युवा मोर्चा के संयुक्त जिला सचिव लालचंद महतो ने प्राचार्य को चेतावनी दी कि यदि पैसा वापस ना किया गया तो धनबाद के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की घेराबंदी की जाएगी।

मार्क्सवादी युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अविनाश महतो ने कहा कि स्कूल को अवैध कमाई का अड्डा बना लिया गया है अविलंब छात्रों के पैसे को वापस किया जाए। अगर छात्रों की पैसा वापस नहीं किया गया तो सोमवार को स्कूल की घेराबंदी करेंगे।

Last updated: जनवरी 19th, 2019 by Pappu Ahmad