Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर-सामडीह पहाड़गोडा पुलिस के नाक के नीचे अवैध कोयला तस्करी

सालानपुर । सालानपुर थाना अंतर्गतसामडीह पहाड़गोडा पुलिस के नाक के नीचे इन दिनों अवैध कोयला तस्करी परवान पर है । कही साईकिल,कही मोटरसाईकिल तो कही सर पर टोकरी लादकर दिनदहाड़े कोयला तस्करी को पुलिस के सामने ही अंजाम दिया जा रहा है, और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है, रात के समय में मोहनपुर-सामडीह कोलियरी से अवध कोयला निकला जा रहा है । तो दिन में टोकरी से पुलिस के सामने ही कोयला तपाया जाता है, इतना ही नहीं पुलिस के संरक्षण में इसी एकत्रित कोयले को जमा कर अवैध ट्रकों में भर कर निर्दिष्ट ठिकानों पर पहुँचा दिया जाता है ।

दर्जनों अवैध इट भट्टों में कोयला खपाया जा रहा


लाला का कोयले बोलबाला बंद होने के बाद अब इस अवैध कोयला तस्करी को झटका का नाम दिया गया है । इसके झटके के कारोबार से क्षेत्र के दर्जनों अवैध इट भट्टों में कोयला खपाया जा रहा है, इधर शुक्रवार को आचड़ा हरी मंदिर के निकट एक कोयला लदे साईकिल ने हड़बड़ी में स्कूटी सवार सीएलडब्लू कर्मी को ठोकर मार दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल है । स्थानीय लोगों ने मामले को लेकर बताया कि यहाँ रात तो रात दिनदहाड़े भी पुलिस के सामने ही कोयला खपाया जाता है, जबकि पूरे प्रकरण में पहाड़गोडा पुलिस कैंप तथा प्रभारी एएसआई दीपक मंडल की भूमिका निराशाजनक है ।

Last updated: फ़रवरी 26th, 2021 by Guljar Khan