सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत मैथन जलाशय से सटे विभिन्न घाटों से अवैध कोयला व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है । विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में अवैध कोयला तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है । जहाँ एक और केंद्रीय जाँच एजेंसियों ने कोयला तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है वैसे में क्षेत्र में अवैध कोयला खनन कर मैथन जलाशय से सटे बृंदावनी घाट से कोयला तस्कर नाव द्वारा कोयले को झारखंड भेज रहे है । जबकि चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल से सटे सभी सीमा क्षेत्रों में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया जा रहा है ऐसे में घाटों के माध्यम से कोयला तस्कर नाव से अवैध रूप से कोयला झारखंड ले जा रहें है । घाटों के दृश्य से प्रतीत होता है कि कोयला तस्कर प्रशासन को खुला चुनौती दे रहा है ।
Last updated: मार्च 22nd, 2021 by