Site icon Monday Morning News Network

छापामारी में बोले ईसीएल सुरक्षाधिकारी , अगर पुलिस का सहयोग मिले तभी मिलेगी कामयाबी

विभागीय सुरक्षा टीम और सीआईएसएफ ने संयुक्त छापामारी में किया कोयला जब्त

ईसीएल के पाण्डेश्वर क्षेत्रांतर्गत मदारबनी कोलियरी के साइडिंग के पास से ईसीएल के सुरक्षा प्रमुख कैप्टन तन्मय दास पांडेश्वर क्षेत्र के सुरक्षा अधिकारी शशिराज और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल पांडेश्वर कैम्प के प्रभारी दुष्यंत कुमार और टीम ने संयुक्त छापामारी करके 45 टन अवैध कोयला के साथ दो मोटर साइकिल , काँटा  को जब्त किया।

बताया जाता है कि उक्त स्थान पर अवैध काटा का संचालन के लिये कोयला को इकट्ठा किया गया था और आसपास के कोयला साइडिंगो से कोयला चोरी करके रखा गया था कि सूचना मिलने के बाद सुरक्षा प्रमुख समेत सीआईएसएफ और पांडेश्वर की सुरक्षा टीम ने धावा बोलकर कोयला को जब्त कर लिया ।

इस सबध में ईसीएल प्रमुख कैप्टन तन्मय दास ने बताया कि अवैध कोयला के कारोबारियों के खिलाफ विभागीय सुरक्षा विभाग और सीआईएसएफ की कार्यवाही जारी रहेगी अगर इसमें स्थानीय पुलिस का सहयोग मिल जाये तो तीनों की संयुक्त कार्यवाही से पूरे ईसीएल में बड़ी कामयाबी मिलेगी ।

इस अवसर पर एसएसआई सचिन रंजन उमेश भगत सुमन मंडल समेत अन्य सुरक्षा कर्मी भी उपस्थित थे ।

Last updated: नवम्बर 8th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent