Site icon Monday Morning News Network

कोयला तस्करों में मचा हड़कम्प भारी मात्रा में जब्त किया गया अवैध कोयला

लोयाबाद/जोगता। एसएसपी के कड़े निर्देश के बावजुद क्षेत्र में अवैध कोयला तस्करी चरम पर है। मामला जोगता थाना क्षेत्र का है जहाँ शनिवार की रात छापेमारी कर पुलिस द्वारा 600 बोरा कोयला जब्त किया गया। पुलिस की इस कार्यवाही से कोयला तस्करो में हड़कंप मच गया।हालांकि मौके से तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस जब्त कोयला जोगता थाना को सुपुर्द कर दिया।

कैसे होती है तस्करी

पूरे क्षेत्र में नजर दौड़ाए तो रात तो रात दिन के उजाले में भी तस्करी चालू है। लोगों की माने तो तस्करो द्वारा चार पहिया वाहन के अलावे साइकिल,बाइक वगैरह से अवैध कोयला टपाने का काम किया जाता हैं। तस्करो द्वारा कोयला रेलवे साईडींग,आउटसोर्सिंग कंपनी के आउटसोर्सिंग कंपनी व बंद खादानों से अवैध कोयले की तस्करी डंके की चोट पर की जाती है। कोयले को सीमेंट की छोटी छोटी बोरियों में भरकर रखा जाता है।

कोयले की सुरक्षा में ये है तैनात

बीसीसीएल द्वारा कोयले की सुरक्षा के लिए कंपनी के सुरक्षा प्रहरी, सीआईएसएफ बल तैनात कर रखी है। जिला प्रशासन द्वारा भी स्थानीय थानों को कोयले चोरी पर नकेल कसने की सख्त हिदायत दे रखा है।वही साइडिंग में जीआरपी, आरपीएफ बलों की तैनाती के बावजूद कोयला तस्करो द्वारा कोयला चोरी करना साबित करता है कि दाल में कुछ काला है। लोगों की माने तो उच्च प्रशासन अगर सख्ती व इमानदारी से जाँच करवाये तो मामला साफ हो जाएगा।

सिजुआ जीएम ने खुद पकड़ा था अवैध कोयला

पिछले कुछ दिनों पहले बीसीसीएल के एरिया पाँच के महाप्रबंधक ऐके द्विवेदी ने अवैध कोयला लोड़ तीन हाइवा को खुद पकड़े थे। फिर भी अवैध कोयला तस्करी पर लगाम नहीं लग रही है। इससे पता चलता है कि इस अवैध कोयला तस्क्करों को कितने बड़े राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।

छापेमारी में थे ये शामिल

शनिवार रात दो बजे गुप्त सूचना पर केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर हरि शंकर सिंह,जोगता थानेदार जनार्दन राम,लोयाबाद थाना के एसआई सम्मी अंसारी,दिवाकर वर्मा,सीआईएसएफ क्राइम टीम ने छापेमारी कर 600 बोरा अवैध कोयला जब्त किया है।हालांकि लोगों की माने तो वोरा की संख्या हजार में थी।

जोगता थाना के पीछे महज कुछ कदमों की दूरी पर हो रहा था अवैध कोयला कारोबर

सूत्रों के अनुसार जोगता थाना से महज पाँच सौ गज की दूरी पर इतना बड़ा पैमाने पर कोयला जमा हो रहा था। प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। अगर सुत्रो की माने तो लंबे समय से यहाँ से कोयला का तस्करी की जाती रही है। जब्त कोयला को रात के अंधेरे में ट्रकों में भरकर कोयला भट्टा में खपाया जाता।

वरीय अधिकारियों से सूचना मिली थी। कोयला जब्त किया गया है। कोई गाड़ी और व्यक्ति नहीं पकड़ाया है। छानबीन किया जा रहा है। पजाँच के बाद दोषी पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही किया जाएगा। हरिशंकर सिंह (सर्किल इंस्पेक्टर), केंदुआडीह

Last updated: अक्टूबर 11th, 2020 by Pappu Ahmad