Site icon Monday Morning News Network

सॉफ्ट कोक भट्ठे के आड़ में चल रहा था अवैध कोयला खनन

फाइल फोटो

धनबाद : निरसा थाना क्षेत्र के कांटाबनी स्थित एमएस दास सॉफ्ट कोक भट्ठे में छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में कोयला के साथ जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को भी जब्त किया. अवैध कोयले के खिलाफ पुलिस की इस कार्यवाही के बाद पूरे कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

एसएसपी के निर्देश पर एसडीपीओ विजय कुमार एसओजी टीम के साथ एसडीपीओ भट्ठे पर पहुँचे. जहाँ से उन्होंने एक जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टर को जमीन खुदाई करते हुए जब्त कर लिया. साथ ही भट्ठा में कार्यरत मुंशी को भी गिरफ्तार कर लिया. और मौके से पुलिस ने लगभग एक हजार कोयले की बोरी भी जब्त की है.

एसडीपीओ की मानें तो रात के अंधेरे में अवैध उत्खनन से निकाले गए इस कोयले को भट्ठे में गिराकर विभिन्न मंडियों में खपाया जाता था. एसओजी की इस कार्यवाही के बाद निरसा थाना प्रभारी सुषमा कुमारी सवालों के घेरे में हैं. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है.

Last updated: जनवरी 7th, 2019 by Pappu Ahmad