सॉफ्ट कोक भट्ठे के आड़ में चल रहा था अवैध कोयला खनन
धनबाद : निरसा थाना क्षेत्र के कांटाबनी स्थित एमएस दास सॉफ्ट कोक भट्ठे में छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में कोयला के साथ जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को भी जब्त किया. अवैध कोयले के खिलाफ पुलिस की इस कार्यवाही के बाद पूरे कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
एसएसपी के निर्देश पर एसडीपीओ विजय कुमार एसओजी टीम के साथ एसडीपीओ भट्ठे पर पहुँचे. जहाँ से उन्होंने एक जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टर को जमीन खुदाई करते हुए जब्त कर लिया. साथ ही भट्ठा में कार्यरत मुंशी को भी गिरफ्तार कर लिया. और मौके से पुलिस ने लगभग एक हजार कोयले की बोरी भी जब्त की है.
एसडीपीओ की मानें तो रात के अंधेरे में अवैध उत्खनन से निकाले गए इस कोयले को भट्ठे में गिराकर विभिन्न मंडियों में खपाया जाता था. एसओजी की इस कार्यवाही के बाद निरसा थाना प्रभारी सुषमा कुमारी सवालों के घेरे में हैं. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है.
Subscribe Our Channel
Pappu Ahmad
Latest posts by Pappu Ahmad (see all)
- महिला कॉंग्रेस कमिटी के तत्वावधान में महिला अधिकार पदयात्रा - February 20, 2019
- नाली निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बेकारबांध सौंदर्यीकरण का काम रोका - February 19, 2019
- 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन - February 19, 2019
विज्ञापन
ताजातरीन खबरें सोशल मीडिया में तुरंत पाने के लिए हमें लाइक और फॉलो करें
