Site icon Monday Morning News Network

अवैध कोयला खदान धंसने से 4 लोगों के दबने की आशंका

अवैध कोला खदान

पंचेत : धनबाद के कालूबथान क्षेत्र के केथारडीह जंगल में अवैध खनन के कारण करीब 50 वर्ग मीटर क्षेत्र धंस गयी है। अवैध खनन के कारण 3 से 4 लोग दबने की आशंका है लेकिन पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कालू बथान क्षेत्र के केथारडीह जंगल में अवैध खनन का जाल बिछा हुआ है। इसी क्षेत्र में एक जगह बड़ा भू भाग धंस गया।

पुलिस ने पूरा इलाका खंगाला

धँसान प्रभावित इलाके का दौरा करती पुलिस

इधर घटना की सूचना पाकर ओपी प्रभारी सच्चिदानन्द साहू दलबल के साथ पहुँचे। पुलिस ने पूरा जंगल खाक छाना। लेकिन कुछ नहीं मिला। अलबत्ता दर्जनों अवैध खदान जरूर दिखा। जहाँ से कोयला निकाला जा रहा है। वहाँ बोरियों में कोयला भरा पाया गया। जमींदोज के कारण किसी के हताहत के संबंध में पूछने पर पुलिस ने घटना की पुष्टि नहीं की  लेकिन जगह-जगह बोरियों में भरा कोयला साइकिल सहित छोड़ कर भागने से ऐसा प्रतीत होता है कि घटना कुछ न कुछ घटी है। फिलहाल इस मुद्दे पर गाँव वाले बोलने से बच रहे है।

Last updated: अप्रैल 9th, 2018 by Sanjay Burman