Site icon Monday Morning News Network

दक्खिनखंड कोलियरी में खुलेआम अवैध कोयला खनन , प्रतिदिन करीब तीस ट्रक अवैध कोयला खनन

ईसीएल, कजोरा एरिया के अंडाल थाना क्षेत्र के दक्खिन खंड कोलियरी में धड़ल्ले से खुलेआम अवैध कोयला उत्खनन चल रहा है और प्रतिदिन करीब तीस ट्रक अवैध कोयला वहाँ से निकल रहा है।

दक्खिन खंड 4-5 नंबर कोलियरी के निकट कालीपुर ग्राम में इतना बड़ा अवैध खदान है कि आम लोगों को समझ में ही नहीं आएगा कि यह अवैध खदान है या ईसीएल का पैच है । पास में ही एक ईंट का भट्टा भी है।  अब इस ईंट भट्ठे में कौन का कोयला इस्तेमाल होता होगा इसे बताने की जरूरत नहीं है। बड़ी-बड़ी मशीनों के साथ दिन के उजाले में हो रहे इतने बड़े अवैध खनन से स्थानीय लोगों में ख़ासी नाराजगी है। स्थानीय लोगों से मिली शिकायत के आधार पर हमने जांच की तो शिकायत बिलकुल सही पाया।

यह बहुत आश्चर्य की बात है कि न तो कोलियरी और न ही स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही की जा रही है। नेताओं और व्यवस्था की भूमिका पर कुछ कहने की जरूरत नहीं है। पाठक बेहतर जानते हैं। इस अवैध खनन में किन-किन कोयला माफियाओं की संलिप्प्ता है इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है, लेकिन हमारी पूरी कोशिश में लगी है और बहुत जल्द में कोयला माफिया, ईसीएल अधिकारी अरु नेताओं की संलिप्प्ता का खुलासा हम करेंगे .

 

Last updated: जुलाई 10th, 2019 by Pankaj Chandravancee