Site icon Monday Morning News Network

आधी रात ट्रक में लोड हो रहा था अवैध कोयला, तस्कर की हुई पहचान

केन्दुआ। केन्दुआडीह थाना क्षेत्र में हो रहे बड़े पैमाने की कोयला चोरी की सूचना पर वरीय आरक्षी अधीक्षक ने केन्दुआडीह थाना प्रभारी को कोयला चोरी रोकथाम के कड़े दिशानिर्देश के बावजूद कोयला चोरी रूकने का नाम नहीं ले रही है।

बीती रात एसएसपी को केन्दुआडीह थाना क्षेत्र के बाँसदेवपुर न०४ में अवैध कोयला ट्रक में लोड़ होने की गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर केन्दुआडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद उराँव दलबल के साथ बीति रात्रि १.४५ बजे छापेमारी किया गया, छापेमारी की भनक लगते ड्राइवर खलासी और कोयला तस्कर फरार हो गए।

ट्रक संख्या जे एच ०१ए पी१३८१ सहित पाँच क्विंटल अवैध कोयला जब्त कर थाना लाई गई। ट्रक मालिक, चालक, खलासी एवं अन्य के विरुद्ध कांड संख्या१४५/२०दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि कोयला तस्करों की पहचान हो गई है, जल्द ही उनपर भी कानुनी कार्यवाही की जाएगी।छापेमारी से क्षेत्र के सक्रिय कोयला तस्करों में खलबली मच गई है।

Last updated: अक्टूबर 29th, 2020 by Pappu Ahmad