Site icon Monday Morning News Network

चोरदाहा चेकपोस्ट पर धराया अवैध कोयला लदा ट्रक, चालक को जेल

गुप्त सूचना के आधार पर प्रखण्ड के चोरदाहा बॉर्डर के चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक गणेश हांसदा एवं सशस्त्र बल के द्वारा अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त व चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी स्वपन्न कुमार महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक सं जेएच 02ए यू-1606 से अवैध रूप से कोयला लोड कर बिहार की तरफ जा रही है, जिसे तत्काल कार्यवाही कर पकड़ा जा सकता है।

तत्पश्चात उक्त ट्रक को बॉर्डर पर रोक कर लदे कोयला का कागजात का मांग करने पर ट्रक के चालक द्वारा कागजात प्रस्तुत किया गया। उक्त कोयला का कागजात का जाँच किया तो उक्त कोयले का कागजात अवैध एवं फर्जी पाया गया। जिसके ऊपरांत ट्रक के चालक महेन्द्र साव पिता स्व रामेश्वर साव ग्राम मांडू जोडा तालाब, थाना माण्डु जिला रामगढ को विधिवत गिरफ्तारी सूची बनाकर गिरफ्तार किया गया।

ट्रक व उस पर लदे 25.2 मीट्रिक टन अवैध कोयला को भी जब्त किया गया। इस संदर्भ में चौपारण थाना काण्ड सं0 397/21 धारा 379/414/420/467/468/471/34 भादवि एवं 30(ii) कोयला खान अधिनियम अंकित किया गया। वहीं थाना प्रभारी स्वपन्न कुमार महतो ने कहा कि अवैध कारोबार व अवैध कारोबार करने वाले के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। पकड़े जाने पर बख्से नहीं जाएँगे।

Last updated: नवम्बर 22nd, 2021 by Aksar Ansari