Site icon Monday Morning News Network

हुर्रिलाडीह कोलियरी पुराना मैगज़ीन 7 नंबर के पास अवैध कोयला की कटाई , सी.आई.एस.एफ इंस्पेक्टर रोहित तेवतिया के नेतृत्व में छापेमारी

बी सी सी एल एरिया सात पुटकी बलिहारी क्षेत्र के अंतर्गत हुर्रिलाडीह कोलियरी पुराना मैगज़ीन 7 नंबर के पास विगत कई दिनों से अवैध कोयला की कटाई की जा रही है और शासन व प्रशासन सभी लोग बेखबर हैं, मामले की जानकारी तब हुई जब सी आई एस एफ इंस्पेक्टर रोहित तेवतिया अपनी पूरी टीम के साथ इस अवैध स्थल पर आकर छापेमारी करते हैं। बोर्रागढ़ व पी को सूचित करते हैं तब जाकर सबों को इस अवैध कोयले की निकासी के बारे में मालूम पड़ता हैं ।

इस सम्बन्ध में हुर्रिलाडीह प्रबंधक डी के झा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और इसको हमलोग पहले भी डोजरिंग कराये थे, किन्तु ये अवैध कोयला चोर उसके मुँहाने को जे सी बी मशीन से खोल देते हैं और कोयला कि कटाई करते हैं बोर्रागढ़ व पी को लिखित सूचना दिया गया हैं और सी आई एस एफ टीम को गस्ती बढ़ाने के लिए कहा गया है।

इस मामले को लेकर जब बोर्रागढ़ थाना प्रभारी सौरभ चौबे ने कहा कि सूचना प्राप्त हुई है कि अवैध कोयला तस्कर कोयले की निकासी कर रहे हैं, जल्द ही कार्यवाही की जायेगी, किसी कीमत पर कोयला का अवैध निकासी का काम नहीं चलने दिया जाएगा । बहरहाल मामला कुछ भी रहा हो , किन्तु इन कोयला तस्करों के खेल भी बड़े निराले हैं, ये लोग पुलिस, और प्रेस को भी बदनाम करने में कोई कशर नहीं छोड़ते हैं, ताज़ा घटना तो इसी ओर साफ साफ इशारा कर रही है।

Last updated: अक्टूबर 23rd, 2021 by Arun Kumar