Site icon Monday Morning News Network

अंगारपथरा के सरकारी स्कूल में अवैध कोयला डिपो संचालित

(धनबाद) :। गजलीटांड़ ओपी क्षेत्र के अंगारपथरा कोढ़िया पट्टी में बच्चों के भविष्य संवारने वाले मंदिर नया प्राथमिक विद्यालय के बंद होते ही तस्करों ने कब्जा जमा लिया। कोलियरी क्षेत्र होने और संभावित हादसे को देखते हुए स्कूल को शिक्षा विभाग की ओर से बंद कर दिया गया था। फिलहाल स्कूल एक साल से बंद है। कल तक जहां स्कूल में सैकड़ों बच्चे पढ़ाई करते थे, वहां आज कोयले का कारोबार हो रहा है। बच्चों और शिक्षकों को खतरा था या नहीं, लेकिन तस्करों को कोई खतरा नहीं दिख रहा है।

स्कूल परिसर में दिन-रात कोयला जमा होता है और यहां से ट्रकों में लाद कर गंतव्य तक भेजा जाता है। लोग कहते हैं कि जीटी रोड के किनारे भट्ठों और दूसरे राज्यों में भी कोयला जाता है। फर्जी कागजात के आधार पर कोयले का कारोबार हो रहा है। बीसीसीएल और पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध कोयला डीपो चल रहा है। नया प्राथमिक विद्यालय यूनियन अंगापथरा उपर धौड़ा बंद विद्यालय भवन में अब बच्चे नहीं पढ़ते हैं। अब विद्यालय में कोयले की काली चमक जरूर दिखाई देती है। जिस शिक्षा के मंदिर में कल तक बच्चे को प्रारंभिक बोध कराई जा रही थी, वहां कोयले की तस्करी हो रही है।

मालगाड़ी से भी कोयला चोरी कराते हैं तस्कर
लोगों का कहना है कि तस्कर, दर्जनों की संख्या में महिला-पुरुष को भेजकर अंगारपथरा साइडिंग में खड़ी मालगाड़ी से भी कोयला चोरी कराते हैं। साइडिंग में जमा कोयले की भी चोरी करते हैं। ऐसा नहीं है कि वहां सुरक्षा बल तैनात नहीं रहते हैं। सभी को तस्करों ने सेट कर लिया है। काफी दिनों तक स्कूल परिसर में कोई नजर नहीं आता था। एक सप्ताह पूर्व स्कूल पर तस्करों ने कब्जा किया है।

कोयला वजन करने के विद्यालय प्रांगण में बकाया कांटा मशीन भी लगाया गया है। कांटा में वजन करवाने के बाद वहां कोयले का भंडारण किया जाता है। फिर रात के अंधेरे में बड़े वाहनों में लोड कर उसे बाहर भेजते हैं। यहां से प्रतिदिन चार ट्रक कोयला निकाला जाता है।

इधर जब स्कूल में अवैध कोयले की भंडारण की जानकारी गजलीटांड ओपी प्रभारी कृष्णा कुमार को दी गई तो उन्होंने कहा कि हमारे थाना के सभी पुलिसकर्मी इलेक्शन ड्यूटी में गए हैं। मैं थाना में अकेला हूं। हालांकि मैं अपने स्तर से देख लेता हूं।

बीसीसीएल एरिया चार के इंस्पेक्टर बीबी प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं कंपनी प्रबंधक को सूचना दे देता हूं। जैसा निर्देश प्राप्त होगा वैसा किया जाएगा।

Last updated: मई 16th, 2022 by Arun Kumar