Site icon Monday Morning News Network

मार खाये प्लास्टिक गोदाम मालिक को दो दिनों से थाने में बैठा रखा है पुलिस ने

loyabad police station

अवैध कचरा गोदाम में चोरी फिर गोदाम मालिक की पिटाई और दो दिन से लोयाबाद थाने में पड़ा है गोदमा मालिक

लोयाबादः-लोयाबाद थाना क्षेत्र स्थित मदनादिह शिव मंदिर के समीप चल रहे अवैध प्लास्टिक कचड़ा गोदाम में गुरुवार को दिन के 11बजे संचालक ने रंगेहाथ चोरी करते तीन युवकों को पकडकर चोरी करने को लेकर मारपीट किया गया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार को दिन का 11 बजे जोगता फायर एरिया निवासी साबीर अंसारी, दिनेश कुमार और श्याम बाजार निवासी गोपी भुईयाँ तीनों युवक मदनाडीह स्थित प्लास्टिक कचरा गोदाम में घुसकर प्लास्टिक की चोरी कर रहा था।

इसी दौरान गोदाम संचालक लोयाबाद मोड़ निवासी देव सिन्हा उक्त तीनों लड़कों साबिर अंसारी, दिनेश कुमार, गोपी भुइयाँ को रंगे हाथ चोरी करते हुए पकड़ लिया और उन लोगों के साथ मारपीट कर ,फिर चोरी न करने का हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

शाम को साबिर अंसारी जोगता फायर एरिया निवासी ने देव सिन्हा को जोगता बुलाया। वहाँ दोनों के बीच बक झक हुआ। साथ ही देव सिन्हा के साथ मारपीट कर देव सिन्हा को पकड़कर जोगता पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

घटना स्थल लोयाबाद थाना क्षेत्र होने के कारण जोगता पुलिस ने देव सिन्हा को लोयाबाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

देव सिन्हा और साबिर अंसारी ने लिखित शिकायत दिया है।

देव सिन्हा को गुरुवार से ही लोयाबाद थाने में बैठाकर रखा गया है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ है। देव सिन्हा को लोयाबाद पुलिस द्वारा गुरुवार से ही थाने में रखना एक गंभीर मामला है। नियम के अनुसार पुलिस को दूसरे दिन अर्थात आज सुबह कोर्ट में पेशी कर वहाँ से रिमांड पर लेकर पूछताछ करनी चाहिये थी लेकिन बिना अदालत की अनुमति के 24 घंटे से अधिक जेल में रखना कई सवाल खड़े करता है।

ले-देकर मामले को रफा दफा करने की भी कोशिश हो सकती है

गौरतलब है कि देव सिन्हा का प्लास्टिक कचरा गोदाम अवैध था और इसमें नियमों का पालन नहीं था। ऐसे में स्वयं देव सिन्हा भी अदालती चक्कर में नहीं पड़ना चाहते होंगे । पहली नजर में ही यह भ्रष्टाचार का मामला प्रतीत होता है ।

एक अवैध कचरा गोदाम , उसमें चोरी, फिर मारपीट यह अपराध की एक शृंखला है जो आगे चल हत्या तक भी पहुँच सकती है और इस सबका जिम्मेदार हुआ वह थाना जिसके क्षेत्र में वह अवैध कचरा गोदाम संचालित है ।

Last updated: मार्च 30th, 2019 by Pappu Ahmad