Site icon Monday Morning News Network

अवैध ईंट भट्टों पर चला क़ानूनी डंडा, किए गए धवस्त

जेसीबी मशीन से ध्वस्त किए गए अवैध ईंट

जेसीबी मशीन से ध्वस्त किए गए अवैध ईंट

सलानपुर: सलानपुर थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध ईंट भट्टा पर रविवार को सलानपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तथा भू संस्कार अधिकारी के नेतृत्व में जीतपुर स्थित अजित मंडल तथा नामोकिसिया स्थित मेघनाथ चौधरी के ईंट भट्टे पर छापेमारी की गयी|

इस दौरान क्षेत्र के अवैध भट्टा संचालकों में भगदड़ मच गयी| घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि पिछले कई वर्षो से इन क्षेत्रों में दर्जनों अवैध ईंट भट्टा सञ्चालन की सुचना प्रसासनिक अधिकारीयों को मिल रही थी। रविवार को कार्यवाही करते हुए सैकड़ों पुलिस बल के साथ सलानपुर बी डी ओ तपन सरकार तथा भू संस्कार अधिकारी रुद्ररूप भट्टाचार्य ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की। इस दौरान आसनसोल न्यायालय से दो दंडाधिकारी भी घटनास्थल पर नियुक्त किए गए थे । कार्यवाही के दौरान आसनसोल स्थित अग्निशमन से एक दमकल व जेसीबी मंगाई गयी थी। आस-पास रखे सभी कच्चे ईंट को पानी मारकर गला दिया गया। बाकि ईंट को व् भट्ठों को जेसीबी से धरासायी कर दिया गया | साथ ही 3 बंगला ईंट भट्टों (बिना चिमनी वाले ईंट भट्टे)पर भी कार्यवाही कि गयी|

घटना के सन्दर्भ में भू संस्कार अधिकारी रुद्ररूप भट्टाचार्य ने बताया कि ये अवैध ईंट भट्टे विगत कई वर्षो से अवैध सञ्चालन के साथ-साथ सरकार की राजस्व चोरी कर रहे थे| वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्यवाही की जा रही है| मौके पर सलानपुर तथा रूपनारायणपुर के दर्जनों पुलिस बल तैनात थे|

Last updated: फ़रवरी 11th, 2018 by Guljar Khan