Site icon Monday Morning News Network

मानव संसाधन प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए इस्को इस्पात संयंत्र में कार्यशाला

जानकारी देते अधिकारी

बर्नपुर -मानव संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्टता लाने के उद्देश्य से इस्को इस्पात संयंत्र में गुरुवार को दो दिवसीय कार्याशला का शुभारम्भ हुआ| “सेल में प्रभावी मानव संसाधन प्रबंधन के लिए क्षमता विकास” के विषय पर आधारित इस कार्यशाला का उद्घाटन सेल के निदेशक(कार्मिक) अतुल श्रीवास्तव, इस्को स्टील प्लांट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनिर्बान दासगुप्ता व कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) चन्द्र शेखर सिन्हा, राउरकेला स्टील प्लांट के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व प्रशासन )) प्रभात कुमार प्रधान तथा मैनेजमेंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट – रांची के कार्यपालक निदेशक(मानव संसाधन विकास) श्रीमती कामाक्षी रमण ने दीप प्रज्वलन कर किया | मौके पर बोलते हुए निदेशक(कार्मिक) अतुल श्रीवास्तव ने ऐसे महत्त्वपूर्ण कार्यशाला के आयोजन के लिए इस्को को बधाई दी तथा सेल को महारथ्न बनाने में उसके मानव संसाधन के योगदान को रेखांकित किया | श्री अनिर्बान ने बदलते आद्योगिक परिदृश्य में कर्मियों को चुनौतीपूर्ण कार्य व अधिक ज़िम्मेदारी देकर प्रेरणारत रखने की बात की | इस्को के 100 साल के गौरवपूर्ण इतिहास को दर्शाते हुए कार्मिक प्रमुख श्री सिन्हा ने इसे बेहतरीन श्रम उत्पादकता वाला संयंत्र बताया | 10 मई से 11 मई तक आयोजित इस कार्यशाला में इस्पात उद्योग में प्रचलित सर्वोत्तम मानव संसाधन प्रबंधन के मानकों को साँझा करने व जानने पर जोर दिया जाएगा | कार्यक्रम में मानव संसाधनों के प्रबंधन, बेहतर प्रदर्शन, अनुबंधित श्रम प्रबंधन, भारत सरकार के कौशल भारत मिशन, मानव संसाधन सूचना प्रणाली और एनालिटिक्स जैसे विषयों पर चर्चा कि जाएगी | कार्यशाला में भिलाई इस्पात संयंत्र, दुर्गापुर इस्पात संयंत्र, राउरकेला इस्पात संयंत्र, बोकारो स्टील लिमिटेड,चंद्रपुर फेर्रो एलाय इस्को इस्पात संयंत्र, रॉ मटेरियल डिवीज़न व केन्द्रीय विपणन संगठन से कुल 45 (पैंतालिश )) प्रतिभागी भाग ले रहे है | इन सभी ईकाइयों से आए प्रतिनिधि उक्त मुद्दों पर अपनी राय व सुझाव पर चर्चा करेंगे | लगभग छह हजार आठ सौ कर्मचारियों की संख्या के साथ इस्को इस्पात संयंत्र सेल परिवार में मानव संसाधन प्रबंधन में काफी आगे है। संयंत्र ने मानव संसाधन क्षेत्र में बायोमेट्रिक उपस्थिति, पूर्व शिक्षण योजनाओं की मान्यता और कौशल भारत मिशन के सफल कार्यान्वयन जैसे नए प्रयासों को अंजाम दिया है | कार्यशाला के माध्यम से इन प्रयासों को एक नई दिशा व गति मिलेगी |

Last updated: मई 10th, 2018 by News Desk