Site icon Monday Morning News Network

इस्को स्टील प्लांट का पहला निर्यात खेप फिलिपींस रवाना

बर्नपुर :- इस्को स्टील प्लांट ने रवाना किया पहला निर्यात ।
अपने वायर रॉड मिल में उताप्दित सर्वोत्तम क्वालिटी वायर रॉड कॉयल को फिलिपिंस निर्यात किया।
इस्को ने दक्षिण पूर्व एशिया के आकर्षक निर्यात बाजारों का बड़ा हिस्सा हासिल करने में सेल को एक मज़बूत शुरुआत दी है |

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर निर्यात रवाना किया

मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने अनेक कर्मचारियों की उपस्थिति में
12 मिलीमीटर वायर राड कॉयल की कुल 2900 मेट्रिक टन के पहले खेप को झंडा दिखाकर रवाना किया |
ग्रेड एसएई-1018 का यह कॉयल अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानदंडों के अनुरूप है |
59 रेलवे वैगनों का यह एक खेप हल्दिया पोर्ट से जहाज के माध्यम से फिलिपिंस तक आगे जाएगा |

5000 मेट्रिक टन के कुल आर्डर को दो चरणों में आपूर्ति किया जाएगा

यह निर्यात की पहली खेप है। अगला खेप जल्द ही भेजा जाएगा
इस अवसर पर पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए श्री अनिर्बान ने कहा, “ऐसे उत्पाद हमारे उत्पादों के शृंखला में मूल्य जोड़ते हैं।
यह हमारे नेट सेल्स रेअलायिजेसन को बढ़ावा देंगे”।
अपने बेहतर गुणवत्ता और कीमत को ध्यान में रखते हुए, वह निकट भविष्य में इस तरह के अधिकाधिक आर्डर की आशा कर रहे हैं।
उक्त कॉयल का उत्पादन इस्को के के अत्याधुनिक वायर रॉड मिल में किया गया है।
मिल115 मीटर प्रति सेकंड की गति से रोलिंग कर सकता है ओर विशेष इस्पात,
इलेक्ट्रोड स्टील और मिश्र धातु इस्पात सहित इसके अन्य उत्पादों की बाज़ार में भरपूर मांग है |
फिलिपिंस को भेजा गया कॉयल औद्योगिक अवयवों और कल पुर्जों के निर्माण में काम आयेगा |

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by News Desk