Site icon Monday Morning News Network

उभरती हुई रुझान और प्रौद्योगिकियों पर सेमिनार

कार्यक्रम का उद्घाटन करते इस्को बर्नपुर के सीईओ

बर्नपुर -इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैटेरियल्स मैनेजमेंट (आईआईएमएम), बर्नपुर द्वारा आयोजित “आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन -उभरती हुई रुझान और प्रौद्योगिकियों” पर एक सेमिनार आज बर्नपुर क्लब में आयोजित किया गया। इस्को स्टील प्लांट के सीईओ अनिरबान दासगुप्त ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सी.श्रीकांत, कार्यकारी निदेशक (सामग्री प्रबंधन), सेल अध्यक्ष कार्यालय के कार्यकारी निदेशक प्रभात के झा, महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सीलेंस एंड चेयरमैन आईआईएमएम बर्नपुर के प्रणब के. प्रमानिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आईआईएमएम जीके सिंह और प्रिंसिपल, आरके मिशन आवासीय कॉलेज, नरेन्द्रपुर स्वामी भुदेवानंद महाराज समेत बड़ी संख्या में प्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति थी। इस्को के सीईओ श्री दासगुप्ता ने सप्लाई चेन मैनेजमेंट (एससीएम) की महत्त्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए इष्टतम सूची बनाए रखते हुए सामग्रियों और संसाधनों के समय पर वितरण सुनिश्चित करने के लिए सामग्री प्रबंधन में आधुनिक तकनीक को अपनाने के महत्त्व पर प्रकाश डाला। वर्तमान परिदृश्य में एससीएम के उभरते रुझानों पर केंद्रित सेमिनार एससीएम अवधारणाओं में व्यापक अंतर्दृष्टि प्रदान करता है। भारतीय और वैश्विक परिदृश्य में एससीएम की वर्तमान स्थिति को संबोधित किया । आईंटी का उपयोग करके आपूर्ति श्रृंखला का प्रबंध सेमिनार में चर्चा का केंद्र बिंदु था। आईआईएमएम की विभिन्न शाखाओं के कुल 120 प्रतिभागियों ने एससीएम में अभिनव रुझानों पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैटेरियल्स मैनेजमेंट भारत में सामग्री प्रबंधन का प्रमुख व्यावसायिक संस्थान है। यह देश भर में फैली 52 शाखाओं और 19 अध्यायों के राष्ट्रीय नेटवर्क के माध्यम से संचालित होता है। यह कार्यकारी विकास कार्यक्रमों, संगोष्ठियों, कार्यशालाओं, इन-हाउस प्रशिक्षण कार्यक्रमों और परामर्श सेवाओं के माध्यम से सामग्री प्रबंधन पेशे में प्रगति की सुविधा प्रदान करता है। संस्थान का मुंबई में उन्नत प्रबंधन अध्ययन केंद्र और कोलकाता में रिसर्च इन मैटेरियल्स मैनेजमेंट (सीआरआईएमएम) का केंद्र है, जो सामग्री प्रबंधन में अनुसंधान को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। आईआईएमएम के बर्नपुर अध्याय में कुल 55 सदस्य हैं।

Last updated: मई 25th, 2018 by News Desk