Site icon Monday Morning News Network

सनातन धर्म की अज्ञानता के कारण होता है धर्म परिवर्तन: हिंदू धर्म रक्षा मंच

साहिबगंज। हिंदू धर्म रक्षा मंच की बैठक साहिबगंज जिला अन्तर्गत, तालझारी प्रखंड के डाक बंगला परिसर में रविवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया दुर्गा किस्कू ने किया। हिंदू धर्म रक्षा मंच की बैठक की शुरूआत करने से पहले मंच के अध्यक्ष संत कुमार घोष एवं महासचिव केशव सिंह को स्थानीय कार्यकर्ता ने माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं ने अपनी -अपनी बातों को रखा।

बलराम दास ने बताया कि तालझारी प्रखंड में बड़े पैमाने पर आदिवासी वन बंधु भाई का धर्मांतर किया जा रहा है । हिंदू धर्म रक्षा मंच के अध्यक्ष संत कुमार घोष ने बताया कि अपने सनातन धर्म के अज्ञानता के कारण वह अन्य धर्म को अपना रहे हैं। सेवा ,स्वास्थ्य,शिक्षा के नाम पर एवं आर्थिक प्रलोभन देकर धर्मांतरण होता है। इसे रोकने के लिए हिंदू धर्म रक्षा मंच को मजबूती प्रदान करना हम सभी कार्यकर्ताओं की जरूरत है। संगठन मजबूत होगा तभी धर्मांतरण रोक पाएंगे। सनातन धर्म पर हर लोगों की निगाहें टिकी हुई है।

तालझारी प्रखंड का विस्तार करते हुए मंच के महासचिव केशव सिंह की उपस्थिति में तालझारी प्रखंड कमिटी की घोषणा की गई। जिसमें से प्रखंड प्रभारी संजय कुमार मसकलैया ,सह प्रभारी महावीर ठाकुर, शिवपुरी तुरी, संयोजक सुशील कुमार दास,सह संयोजक संजीव दास, महामंत्री हरदेव पंडित, रवि पंडित अमरजीत दास एवं मंत्री के रूप में आकाश टोपो, राहुल कुमार, छोटा हसदा एवं सीताराम दास को बनाया गया। साथ ही साथ पवन दास को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया। हिंदू धर्म रक्षा मंच के महासचिव केशव सिंह के द्वारा सभी नव युक्त पदाधिकारी को माला पहनाकर सामाजिक कार्य करने में प्रोत्साहन एवं उत्साहवर्धक भाषण देखकर हौसला को बढ़ाया ।

बैठक में बलराम दास , दीपक मुंडा ,धीरेन दास, सीताराम दास, सूरज कुमार मदन दास ,रवि दास चंदन दास बलराम दास राजीव कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 1st, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj