Site icon Monday Morning News Network

चिरेका में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का पालन

सालानपुर:चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) में आज 21 जून 2019 को योग की उपयोगिता के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” का आयोजन किया गया. चिरेका के वरीय अधिकारीगण,कर्मचारीगण एवं चिरेका महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं इस कार्यक्रम के दौरान चिरेका के विभिन्न स्थानों पर आयोजित योग शिविर में उपस्थित रहे.

विभिन्न प्रकार के योगासन जैसे अनुलोम-विलोम, चालन क्रिया, कपालभाती, प्राणायाम और ध्यान का प्रदर्शन ,विभिन्न स्थानों जैसे ;चित्तरंजन क्लब प्रांगण, वर्क्स ऑफिस परिसर, स्टील फाउंड्री परिसर, कस्तूरबा गाँधी अस्पताल, कारखाना के शॉप सं-17, चिरेका की डानकुनी इकाई तथा भण्डार नियंत्रक, कोलकाता ऑफिस में भी सुचारु रूप से कर्मचारियों और अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किए गए .पेशेवर योग प्रशिक्षकों की सहायता से आयोजित यह कार्यक्रम बड़े पैमाने पर कर्मचारियों और अधिकारियों की भागीदारी से सफल रहा.

चित्तरंजन क्लब प्रांगण एवं कस्तूरबा गाँधी अस्पताल में योग प्रशिक्षक सह योग प्रचारक जोगिन्दर सिंह की देखरेख में योग शिविर आयोजित किया गया. वर्कस ऑफिस परिसर एवं कारखाना के भीतर शॉप सं 17 परिसर में योग प्रशिक्षक, एस के पाण्डेय की देखरेख में तथा स्टील फाउंड्री परिसर में सुमित्रा चक्रवर्ती ने योग प्रदर्शन किया.

चिरेका की डानकुणि इकाई में भी,श्री रविशंकर देबनाथ द्वारा एवं श्रीसौरभ चंद्रा द्वाराभण्डार नियंत्रक,कोलकाता ऑफिस में,क्रमशःयोग प्रदर्शनआयोजित किए गए.

आशा की जाती है कि चिरेका कर्मचारियों और अधिकारियोंकी“अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस”पर बडी संख्या में भागीदारी, योग एवं उसकी उपयोगिता की ओर उन्हें और अधिक जागरूक बनायेगा.

Last updated: जून 21st, 2019 by kajal Mitra