Site icon Monday Morning News Network

योग को दैनिक दवा के रूप में अपनाकर स्वस्थ रहने का लोगों ने लिया संकल्प

चित्तरंजन रेलवे प्लेटफॉर्म में योगाभ्यास करते जीआरपी अधिकारी

मिहिजाम। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 मिहिजाम चित्तरंजन क्षेत्र में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। रेलपार जीबी रोड स्थित अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति ने योगाभ्यास किया वहीं आमोई मैदान में स्वयं सेवक संघ के सैकड़ों सदस्यों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास में हिस्सा लेकर स्वस्थ रहने का संदेश दिया। मौके पर मनीष दूबे ने कहा कि योग हमेशा से हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है और हमें इसके प्रसार के प्रधानमंत्री मोदी जी का साथ रहकर आगे बढ़ना है। चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी ने संयुक्त रूप से योग दिवस पर प्लेटफार्म संख्या एक पर योगाभ्यास कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया।

योग फॉर हार्ट केयर’ की थीम पर पाँचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्‍य में शहरों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी योगाभ्‍यास के कार्यक्रम आयोजित किए गए। चित्तरंजन के ओवल ग्राउंड में ग्राउंड में भी सुबह-सुबह लोगों ने योगाभ्यास किया जेमारी के आम झरिया श्मशान घाट परिसर में भी बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया और योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की। लोगों ने कहा कि योग दिवस केवल एक आयोजन ही नहीं यह योग को जीवन का एक हिस्‍सा बनाने का तरीका है। मिहिजाम नगर परिषद द्वारा भी नगर भवन में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया मौके पर मिहिजाम नगर परिषद के अध्यक्ष कमल गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि अब हमें आधुनिक योग के सफर को शहरों से गाँवों की ओर, गरीबों और आदिवासियों के घर ले जाना है। योग को गरीब और आदिवासियों के जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना होगा क्योंकि बीमारी से सबसे ज्यादा परेशान गरीब ही होता है। इसलिए मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र में हम लोग भी योग को दैनिक दवा के रूप में अपनाकर स्वस्थ्य रहने का आज संकल्प किया है।

Last updated: जून 21st, 2019 by Om Sharma