Site icon Monday Morning News Network

श्रमिक को बर्खास्त करने की धमकी देने के खिलाफ इफ्टू का विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शन करते इफ्टू नेता

पांडेश्वर -ईसीएल झांझरा क्षेत्र के एमआईसी में कार्यरत कर्मी रामप्रसाद भुईया को 6 महीना के बाद प्रबंधन ने कार्य नहीं करने का आरोप लगाकर बर्खास्त करने की धमकी देने के खिलाफ खान मजदूर कर्मचारी यूनियन (इफ्टू) के तरफ से बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर संगठन के महामंत्री कन्हैया बर्नवाल ने कहा कि बायोमेट्रिक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और 6 महीना का वेतन उठा लेने के बाद प्रबंधन रामप्रसाद भुइया नामक श्रमिक को 6 महीना तक कार्य में लापरवाही बरतने और कार्य का सही निष्पादन नहीं करने का झूठा आरोप लगाकर बर्खास्त करने की धमकी प्रबंधन दे रहा है.

लेकिन खान मजदूर कर्मचारी यूनियन इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और अपने श्रमिकों के दम पर संघर्ष करेगी. इफ्टू नेता ने झांझरा प्रबंधन की तानाशाही नीति को बंद करके श्रमिकों को कमजोर नहीं समझने की बात भी कही और बायोमेट्रिक सिस्टम पर सवाल उठाया. कहा कि ये सिस्टम कभी भी सौ फीसदी सही शिद्ध नहीं होगा और प्रबंधन बायोमेट्रिक का हवाला देकर श्रमिकों का शोषण करने और बर्खास्त करने की धमकी बन्द करे. इस अवसर पर पार्टी कार्यालय से एमआईसी पिट तक श्रमिकों ने जुलूस निकालकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर श्रमिकों के अलावा नेतागण उपस्थित थे.

Last updated: सितम्बर 26th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent