लोयाबाद । कनकनी कोलियरी कांटा घर पर बुधवार की शाम को एक युवक ने हाईवा चालक से कोयला उतार कर देने को कहा चालक द्वारा इंकार किये जाने पर उक्त युवक ने चालक को गाली गलौज किया और पत्थर से मारकर हाईवा के शिशा को क्षतिग्रस्त कर दिया। चालक की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुँची इससे पहले युवक फरार हो गया।
चालक मिकई ने पुलिस को बताया कि वह कांटा कराने के लिए कांटा घर आया था कि उक्त घटना घटी । उन्होंने यह भी बताया कि यहाँ पर जो हाईवा कांटा कराने के लिए आता उससे कोयला उतार लिया जाता है विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट करने पर लोग उतारु हो जाते हैं। शिशा फुट जाने की वजह से वह भेलाटांड वाशरी में कोयला अनलोड करने के लिए नहीं जा सका। पुलिस उक्त युवक की तलाश में जुट गई है।
Last updated: दिसम्बर 30th, 2020 by