Site icon Monday Morning News Network

संजीव सिंह का धनबाद जेल शिफ्टिंग नहीं हुआ तो होगा जनआंदोलन: जमसंघ

धनबाद झरिया विधायक ओछी राजनीति छोड़ दे अन्यथा सड़क पर उतरकर जनता जबाब देगी उक्त बातें जनता मजदूर संघ के विशाल वर्णवाल व संघ के नेता सह प स स नीतीश कुमार ने तेतुलमारी के संत पॉल स्कूल प्रांगण में प्रेस वार्ता के दौरान कहा।

भाजपा नेत्री गीता सिंह ने कही कि जनता की भूल से पूर्णिमा आज विधायक बनी है जो समय आने पर जनता जबाब देगी।वक्ताओ ने कहा कि जेल प्रबंधन अगर झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को पुनः धनबाद जेल में शिप्टिंग नहीं करती है तो जनता मजदूर संघ सड़क पर उतर कर जनआंदोलन करने को बाध्य हो जाएँगे। साथ संघ कार्यकर्ता ने स्कूल से नारेबाजी करते हुये सुभाष चौक पहुँचे और धनबाद जेल अधीक्षक का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

नेताओं ने कहा कि राजनीति दबाव जेल प्रबंधन कार्य करते हुये जानबूझकर साजिश के तहत संघ के से संयुक्त महामंत्री सह झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को दुमका जेल भेजा गया है । जब एक पूर्व विधायक जेल में सुरक्षित नहीं है तो आम कैदी कितना सुरक्षित हो सकता है । जेल प्रबंधन पूर्व विधायक सिंह को 10 दिन के भीतर धनबाद में पुनः शिप्टिंग नहीं कराया गया तो जमस जिला का चक्का करेगी।

मौके पर गीता सिंह, विशाल बर्णवाल, नीतीश कुमार,नीरज गुप्ता ,फेंकू सिंह,निचितपुर कोलियरी के सचिव गुड्डू चौहान, शिव कुमार चौहान , हरिद्वार चौहान, संजय धैकार ,जयप्रकश सिंह , गुड्डू रजवार,सचिन सिंह,राजेश कुमार,साहिल कुमार,मनोज कुशवाहा, दुर्गेश राजवंशी,पुनिता सिंह,सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Last updated: फ़रवरी 24th, 2021 by Arun Kumar