Site icon Monday Morning News Network

मजदूरों का हक नहीं मिला तो वासुदेवपुर से एक छंटाक कोयला नहीं निकेलगा-अभिषेक सिंह

लोयाबाद। वासुदेवपुर के असंगठित मजदूरों को उनका हक दिलाकर रहेंगे, जमसं बच्चा गुट इसके लिए कोई भी लड़ाई लड़ने को तैयार है। मजदूरों को उनका हक नहीं मिला तो वासुदेवपुर से एक छंटाक कोयला निकलने नहीं दिया जाएगा।उक्त बातें मंगलवार को लोयाबाद मोड़ पर एक सभा को संबोधित करते हुए जमसं बच्चा गुट के संयुक्त महामंत्री अभिषेक सिंह ने कही। इसके पूर्व उन्होंने शिवनाथ साव के नेतृत्व में जमसं कुंती गुट छोड़ कर आए युवकों का माला पहनाकर स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि वासुदेवपुर में कुछ लोग अपना अपना गुट बनाकर पैसों के बंदरबाँट के लिए मजदूरों का हक छीनने में लगे।बाघमारा में जो रावण राज है उसे कायम रखने के लिए वे लोग ऐसा कर रहे है।ऐसे लोगों की गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी।वे लोग मिलकर कोई गुट बना ले परंतु जमसं (बच्चा गुट) उन सब पर भारी है। जमसं बच्चा गुट मजदूर को उनका हक दिलाकर रहेगा।

जमसं (कुन्ती गुट) छोड़ शिवनाथ सहित दर्जनों युवाओं ने थामा बच्चा गुट का हाथ


शामिल होने वालों में शिवनाथ साव, पंकज कुमार, राहुल गुप्ता, सुखदेव प्रमाणिक सहित दर्जनों युवा शामिल थे।

मौके पर बीएन पांडेय, बाबू भाई, रामचन्द्र चौहान, विकास सिंह, विजय सिंह, चन्द्रदीप सिंह, आशीष कुमार, मोहन कुमार, अंकुर कुमार आदि उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 27th, 2021 by Pappu Ahmad