Site icon Monday Morning News Network

हक़ नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन होगा चक्का जाम: असंगठित मजदूर

लोयाबाद। मजदूरों का हक नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन, होगा चक्का जाम। उक्त बातें एकड़ा वासुदेवपुर में असंगठित मजदूरों की एक बैठक को संबोधित करते हुए असंगठित मजदूरों के नेता दिनेश रवानी ने कही।

उन्होंने कहा कि वासुदेवपुर में मैनुअल लोडिंग शुरू कराने के लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। बीसीसीएल प्रबंधन को हर हाल में असंगठित मजदूरों को रोजगार देना होगा।शुक्रवार को एकड़ा वासुदेवपुर में असंगठित मजदूरों की बैठक सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य रूप से बाघमारा विधायक ढुलू महतो उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए महतो ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा वासुदेवपुर कोलियरी डंप में जल्द से जल्द लोकल सेल चालू कर मजदूर को रोजगार मुहैया कराना चाहिए। वे सदैव असंगठित मजदूरों के साथ है और उनके हक के लिए किसी भी आंदोलन को तैयार है। बैठक को संबोधित करते हुए दिनेश ने कहा बीसीसीएल प्रबंधन को लोकल सेल चालू करने के लिए 3 महीने का अल्टीमेटम दिया गया था जो पूरा हो चुका है लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा अब तक वासुदेवपुर में लोकल सेल नहीं चालू किया गया है। अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी, मजदूरों को उनका हक देना होगा।

उन्होंने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णयाअनुसार हर हाथ को काम की योजना के तहत वासुदेवपुर कोलियरी में कोयले की मशीन लोडिंग को बंद करा कर वासुदेवपुर के गरीब पिछड़े, अनुसूचित वर्ग के ग्रामीणों को हाथ से लोडिंग करवा, रोजगार मुहैया करवाया जाए। रोजगार मुहैया नहीं कराए जाने पर असंगठित मजदूरों व ग्रामीणों द्वारा वासुदेवपुर कोलियरी में चलने वाले काम का चक्का जाम कर दिया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी कोलियरी प्रबंधन की होगी। बताया जाता है कि वासुदेवपुर में मैनुअल लोडिंग की मांग को लेकर असंगठित मजदूरों का दो गुट आमने सामने है। इसे लेकर वासुदेवपुर में कभी भी खूनी संघर्ष हो सकता है।

बैठक में सुनील राय, अरूण गुप्ता, गोविंद बाउरी, अनिल पासवान, बजरंग दास, धीरज रवानी, इंदु देवी, कृष्णा निषाद, वीर सिंह, राजा कर्मकार, नारायण साव, सुजीत बाउरी, सतेन्द्र पासवान, राजकुमार सिंह, ज्योती देवी, गुड्डी देवी आदि उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 8th, 2021 by Pappu Ahmad