Site icon Monday Morning News Network

ब्लास्टिंग पत्थरों से घरों को नुकसान पहुँचा तो पुलिस कंप्लेन करना चाहिए था:-एएसपी

लोयाबाद सिंजुआ क्षेत्र के निचितपुर में संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनी डेको के कैम्प और वाहनों पर हुए हमले की जाँच करने सोमवार को विधि व्यवस्था एएसपी मनोज स्वर्गयारी बाँसजोड़ा पहुँचे।बउन्होंने ग्रामीणों के घरों का निरीक्षण किया।देखा कि घरों के छत की करकट शीट टूटी हुई है। गाँव की महिलायेंं ने एएसपी से कहा कि पत्थर उड़कर कई घरों को नुकसान पहुँचाया है। उन्हें मुआवजा दिया जाए। वे लोग घर और गाँव छोड़कर जाने को तैयार है।महिलायें कम्पनी के काम को चालू होने का विरोध भी कर रही थी। एएसपी ने गाँव के लोगों से कहा कि ब्लास्टिंग का पत्थर से नुकसान हुआ तो पुलिस कम्प्लेन क्यों नहीं किया गया।कानून को हाथ में लेने की किसी को भी इजाज़त नहीं है। गाँव वाले ने कम्पनी पर हमले इनकार किया तो एएसपी ने कहा वो तो जाँच का विषय है।

सीसीटीवी फुटजे की हुई जाँच

एएसपी ने कम्पनी कैम्प में लगा हुआ सीसीटीवी फुटेज देखे।करीब आधे घण्टे तक फुटेज देखर कम्पनी से फुटेज उपलब्ध कराने को कहा है। बताया जारहा है कि सीसीटीवी में हमलावरों सारी गतिविधि कैद हो चुकी है। पुलिस को हमलवारो तक पहुँचने में आसानी होगी।एएसपी ने सीसीटीवी में बहुत से हमलवारों के चेहरे देखर पहचान भी की है।


ज्ञात हो कि रविवार को करीब 3 बजे दिन कम्पनी के कैम्प और माइन्स में वाहनों पर हमला कर तोड़फोड़ हुई थी।ग्रामीण तोड़फोड़ से इनकार करते हुए कम्पनी के जीएम मधु सिंह पर खुद ही तोड़फोड़ का आरोप लगाया है।

बीसीसीएल कर्मी पुनीत सिंह हुए निलंबित

निचितपुर में संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनी डेको के कैम्प पर हमले और तोड़फोड़ मामले में बाँसजोड़ा कोलियरी प्रबन्धन बीसीसीएल कर्मी पुनीत सिंह को निलंबित कर दिया है। पुनीत सिंह पर ड्यूटी में रहते हुए कम्पनी के खिलाफ़ हमला और विरोध प्रदर्शन में शामिल में रहने का आरोप है।बीसीसीएल के अधिकारियों के पास पुनीत सिंह का वीडियो फुटेज भी मौजूद है। बताया जाता है कि पुनीत सिंह बाँसजोड़ा काटा में ड्यूटी करते है

कानून हाथ में लेकर ठीक नहीं किया:-थाना प्रभारी


ग्रामीणों को तोड़फोड़ नहीं करना चाहिए।पुलिस कम्प्लेन करता।मुआवजा मांगता,आगे से ऐसे घटना न उसकी व्यवस्था की मांगना चाहिए था। कानून हाथ में लेकर ठीक नहीं किया। ग्रामीण और कम्पनी दोनों ने लिखित शिकायत किया था।दोनों के शिकायत पर कांड अंकित किया गया है।जाँच के बाद गिरफ्तारी होगी। चुन्नू मुर्मू थाना प्रभारी लोयाबाद।

Last updated: सितम्बर 20th, 2021 by Pappu Ahmad