Site icon Monday Morning News Network

चौपारण के चतरा रोड में मिली अज्ञात युवती की हुई पहचान, थाना प्रभारी ने की पुष्टि

चोपारण चतरा मोड़ में बीते संध्या मिली अज्ञात बीमार युवती की पहचान मंगलवार को इलाज के दौरान होश आने पर हो गई। इस सम्बन्ध में चौपारण थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो ने युवती से पूछताछ करके बताया कि उसने अपना नाम सीमा कुमारी, पति योगेश्वर यादव, पिता हीरामन यादव जो राजपुर थाना क्षेत्र के परसौनी गाँव के रहने वाली है। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।

मालूम हो कि बीते सोमवार संध्या चौपारण के चतरा मोड़ में युवती बीमार हालत में मिली थी, जिसे स्थानीय प्रशासन ने सामुदायिक अस्पताल चौपारण पहुँचाया था।

Last updated: नवम्बर 16th, 2021 by Aksar Ansari