कोयलाँचल समेत पुरे धनबाद में होली व ईद को लेकर सज गया हैँ बाजार – धनबाद समेत पुरे कोयलाँचल में दोनों पर्व को लेकर धूम मचा हुआ हैँ और ग्राहकों की भारी भीड़ इस होली पर्व को मनाने के लिए खरीदारी में मशगूल हैँ वहीँ ईद का पर्व हो और लच्छा की बातें ना हो तो ये कहीं से भी सही नहीं होगा पूरा का पूरा झरिया बाजार सेवई और लच्छा की खुश्बू से महक सा उठा हैँ जबकि दोनों पर्व को देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी गस्त बढ़ा दी हैँ और हिन्दू – मुश्लिम को यह महान पर्व को शांतिपुर्वक मनाने को लेकर अपील भी कर रही हैँ हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क ( साप्ताहिक अख़बार ) व धनबाद टाइम्स दोनों समुदायों को यह महान पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील करता हैँ और आशा करता हैँ कि यह पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाये