Site icon Monday Morning News Network

आंगनबाड़ी केंद्र में प्लास्टिक के अंडे पर हुआ हंगामा

आंगनवाड़ी केंद्र में खराब भोजन पर हंगामा

रानीगंज थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 91 के काशीपुर डांगा स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र में एक बच्चे की थाली में सड़े अंडे की बात पर हँगामा मच गया।
घटना शुक्रवार (11 अगस्त) की है जब एक स्थानीय अभिभावक नंदू बाउरी तथा स्थानीय लोगों ने
आंगनबाड़ी केंद्र में खराब भोजन दिये जाने पर विरोध-प्रदर्शन किया।
खराब भोजन एवं सटीक शिक्षा व्यवस्था न होने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।
खबर पाकर आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य स्वास्थ्य दीवेन्दु भगत,
पार्षद प्रतिमा मुखी स्थानीय टीएमसी वार्ड अध्यक्ष बबलू मिर्जा पहुंचे।

आंगनबाड़ी केंद्र के सीडीपीओ को बुलाया गया

मेयर परिषद सदस्य डिवेन्दु भगत ने आंगनबाड़ी केंद्र के सीडीपीओ को खबर दिया।
खबर पाकर सीडीपीओ पार्थो घोष मौके पर पहुंचे एवं उन्होंने अंडा तथा बच्चों को दी जाने वाली खिचड़ी की गुणवत्ता की जांच की।

प्राथमिक जांच में आरोप सही पाये गए

भोजन को निम्न मान बताते हुए उन्होने आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका तथा सहायिका के विरुद्ध कार्रवाई की जाने की बात कही ।
स्थानीय लोगों ने उक्त आंगनबाड़ी केंद्र के संचालिका पर आरोप लगाए।
लोगों ने बताया कि उक्त आंगनबाड़ी केंद्र में  शिशुओं को मिड डे मिल दी जानेवाली भोजन का मान अति निम्न है ।
इस केंद्र में फिलहाल 30 बच्चे फिलहाल पढ़ रहे हैं ।
इन बच्चों को दी जानेवाली खिचड़ी तथा अन्य भोजन में सटीक सामग्री नहीं दी जाती है।

बच्चों को उबला हुआ अंडा के स्थान पर कच्चा अंडा दिया जाता है

गुरुवार को भी शिशु कक्षा के नीरज बाउरी को एक कच्चा अंडा तथा खिचड़ी प्रदान किया गया था ।
पर यह अंडा उबाले जाने पर सड़ा हुआ पाया गया तथा इस अंडे में एक कीड़ा भी नजर आया।
सर्वप्रथम उन्होंने आरोप लगाया कि यह प्लास्टिक का अंडा है।
पर जांच करने पर यह पाया गया कि उक्त अंडा प्लास्टिक का नहीं बल्कि सड़ा हुआ था ।

Last updated: अगस्त 14th, 2017 by Pankaj Chandravancee