Site icon Monday Morning News Network

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के साथ बैठक की

मधुपुर-मधुपुर प्रखंड के सभागार में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कंचन कुमारी ने सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के साथ बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पोषण से संबंधित बिंदुओं पर सेविका-सहायिका एवं आशा कर्मी से सीधे वार्ता किया। जिसके पोषण से संबंधित सभी बिंदुओं पर चर्चा किया और सेविका सहायिका आशा कर्मी के कार्य से वह काफी संतुष्ट हुए और इस अवसर पर प्रधानमंत्री महोदय ने सेविका एवं सहायिकाओं के मानदेय को सेविका 4500 एवं आशा कर्मी को दुगुना मानदेय देने की घोषणा की ।प्रधानमंत्री ने कहा कि 1अक्टूबर 2018 से यह लागू हो जाएगा ।इससे सेविका एवं सहायिका आशा कर्मी में खुशी की लहर है। इस कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका सरिता कुमारी दास मौजूद थी ।सेविकाओं में शोभा राजहंस, ममता रानी, सरिता कुमारी, इंदु देवी ,सुनीता देवी, विनीता देवी आदि ने भाग लिया।

Last updated: सितम्बर 12th, 2018 by Pankaj Chandravancee