Site icon Monday Morning News Network

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ईरा ने इन महिलाओं को किया सम्मानित

इंडियन रिपोर्टर एशोसिएशन की ओर से महिला दिवस पर किरण प्रसाद को सम्मानित करते जहाँगीर आलम एवं बंटी विश्वकर्मा

नियामतपुर -अपने जीवन में कठिन संघर्ष करते हुए अनेक महिलाओं ने वो सफलता हासिल की जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की थी. आज महिलाएँ हरेक क्षेत्र में अपना बेहतर योगदान दे रही है और इन्हीं महिलाओं के सम्मान में आज पूरी दुनियाँ नतमस्तक सी नजर आई. गुरुवार 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पूरी दुनियाँ ने महिलाओं का सम्मान किया. इसी क्रम में शिल्पांचल में भी विभिन्न संस्थाओं द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित हुए जहाँ संघर्षरत महिलाओं को सम्मानित किया गया.

इंडियन रिपोर्टर्स एशोसियेशन द्वारा भी उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने साथ ही पूरे महिला समाज के सशक्तिकरण के लिए कार्य किया और पूरी दुनियाँ के लिए प्रेरणा बनी है. इंडियन रिपोर्टर्स एशोसियेशन के राष्ट्रीय महासचिव मोo जहाँगीर खान के निर्देशानुसार कुल्टी क्षेत्र की दो महिलाओं सुल्ताना बेगम और किरण प्रसाद को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जहाँगीर आलम, बंटी विश्वकर्मा, अमरदीप सिंह चौहान, बिश्वजीत शर्मा आदि मौजूद थे.

महिलाओं को हुनरमंद बनाकर महिला सशक्तिकरण कर रही हैं सुल्ताना बेगम

इंडियन रिपोर्टर एशोसिएशन की ओर से सुल्ताना बेगम को सम्मानित करते जहाँगीर आलम एवं बंटी विश्वकर्मा

नियामतपुर नुरनगर की रहने वाली सुल्ताना बेगम नियामतपुर रौशन एजुकेशन एन्ड वेलफेयर सोसाइटी के नाम से एक संस्था चलाती है, जिसके तहत आर्थिक रूप से अक्षम युवतियों व महिलाओं को निःशुल्क तथा माध्यम वर्ग को काफी कम राशि में प्रशिक्षण देती आ रही है. सुल्ताना बेगम ने बताया कि इस कार्य में उनके पति मोo इम्तियाज का बहुत योगदान रहा है और करीब 22 वर्षों से वह इस कार्य से जुड़ी है . इस दौरान हजारों लड़कियो को सिलाई, बुनाई, पेंटिंग, आर्ट एन्ड क्रॉफ्ट, ब्यूटीसियन आदि का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बना चुकी है. वर्तमान में वे सभी रोजगार या नौकरी करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाएँशक्ति स्वरूप होती है, इसलिये वे अपनी शक्ति और हुनर का पहचान कर सफलता हासिल कर सकती है जिससे उन्हें किसी के आगे हाथ ना फैलाना पड़े और सम्मानपूर्वक जीवन निर्वाह हो सके.

परिवार के लड़कर किरण प्रसाद ने चुना महिला सशक्तिकरण का मार्ग

बराकर निवासी किरण प्रसाद ने अपने दम पर काफी सफलता हासिल की ओर खुद को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही कई महिलाओं को रोजगार मुहैया करा रही है. किरण एक सामाजिक संस्था कुल्टी मदद फाउंडेशन से भी जुडी हुई है और महिला प्रशिक्षण केंद्र चलाती है. जिसके द्वारा सुदूर इलाकों की अशिक्षित महिलाओं को हुनरमंद बनाकर स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है. श्रीमती किरण ने बताया कि जब वे हाईस्कूल में पढ़ाई कर रही थी तभी से समाजसेवा की भावना मन में जागृत हुई और संकल्प लिया कि खुद भी सफल होगी और सभी महिलाओं को भी सम्मान से जीने का हक़ दिलाएगी, लेकिन किरण के लिए यह आसान नहीं था. उसके अभिभावक पुराने ख्यालात के थे, जिनके यहाँ की लड़कियाँ बाहर जाकर कार्य नहीं कर सकती थी. ऐसे में किरण के लिए अपनी मंजिल पाने का रास्ता काफी कठिनाई भरा था लेकिन उसने हार नहीं मानी और हर चुनौतियों का डट कर मुकाबला किया. आज किरण के परिवार वालों को उनपर गर्व होता है. किरण ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही अब उन्हें शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए बराकर में योग केंद्र की शुरूआत बहुत जल्द करेगी. उन्होंने महिला समाज से कहा कि आप कमजोर नहीं हो और आप जिस किसी कार्य में निपुण हो उसे ही अपनी मंजिल बना लो और आगे बढ़ते रहो सफलता जरूर मिलेगी.

Last updated: मार्च 8th, 2018 by Pankaj Chandravancee