Site icon Monday Morning News Network

मुझे पूर्ण विश्वास है , इस बार फिर मेरी पत्नी को रामा कुंडा पंचायत के लोग मुखिया पद पर बैठाएंगे : परशुराम महतो मुखिया

गोमो। तोपचांची प्रखंड के रामा कुंडा पंचायत मुखिया परशुराम महतो ने कहा कि बतौर मुखिया मेरे द्वारा रामा कुंडा पंचायत में किए गए कार्य को देखते हुए इस बार भी होने वाले पंचायत चुनाव में मेरी पत्नी कुंती देवी सह पूर्व मुखिया को फिर से इस बार रामा कुंडा पंचायत की जनता मुखिया पद पर चुनाव जिताने का कार्य करेंगे।

11 साल मैं और मेरी पत्नी कुंती देवी ने ग्रामीणों की सेवा की है। साथ ही पूरे पंचायत में विकास का कार्य किया है। सरकार की कोई भी ऐसी योजना नहीं है जिसे मैंने इस गाँव के धरातल में नहीं उतारा है। जैसे आवास , सड़क नाली , कृषि के लिए 24 ट्रांसफार्मर लगाने सहित जलमीनार , पी सी सी सड़क , घाट , वृद्धा पेंशन , विकलांगों का पेंशन आदि कार्य मेरे द्वारा पूरे पंचायत में किया गया है । वहीं इन सारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी लेने पर गाँव की महिला रेखा देवी से पूछने पर उन्होंने कहा कि मुखिया परशुराम महतो और उनकी पत्नी पूर्व मुखिया कुंती देवी द्वारा रोड नाली सड़क पेंशन सहित बहुत सारे कार्य किए गए हैं। पति पत्नी दोनों ही काफी मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति हैं। गाँव में सभी के सुख दुःख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं। इस लिए हमलोग फिर से इनकी पत्नी कुंती देवी को मुखिया बनाएंगे।

सब्जी विक्रेता मेगलाल कुम्हार ने कहा कि मुखिया जी द्वारा ग्रामीणों कि सोंच से अधिक कार्य किए गए हैं। इसलिए हम लोग फिर से इनके पत्नी कुंती देवी को मुखिया पद पर जिताने का काम करेंगे। रामा कुंडा पंचायत के तुर्सा बाद निवासी अशोक कुम्हार ने कहा कि मुखिया परशुराम महतो ने पूरे पंचायत में अच्छा काम किए हैं। काम के साथ ग्रामीणों का दिल जीतने में भी सफल रहे हैं। सुबह से देर रात तक अपने आवासीय कार्यालय लोगों कि सेवा में खोले रखते हैं। इस लिए हमलोग ऐसे मुखिया परिवार को किसी भी हालत में खोना नहीं चाहेंगे।

गाँव के कई लोगों ने कहा कि मुखिया जी और उनकी पत्नी कुंती देवी बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। कभी घमंड नहीं करते हैं। उनके घर आने पर लोगों का सम्मान करने के साथ उनका कार्य करते हैं। इसी लिए इनके व्यवहार और कार्य को देखते हुए हम लोग फिर से उनकी पत्नी कुंती देवी को मुखिया के पद पर बैठाने का काम करेंगे।

Last updated: अक्टूबर 28th, 2021 by Nazruddin Ansari