Site icon Monday Morning News Network

मैं व्यवसायियों की आवाज बुलंद करने आया हूँ

रानीगंज । रानीगंज में आयोजित दक्षिण बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के दो दिवसीय अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए पहुँचे थे पांडिचेरी के निर्दलीय विधायक एम शिव शंककर व उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता व्यवसाय अब्दुल सुभन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2012 तक पांडिचेरी के व्यवसाय सुरक्षित नहीं थे। व्यवसाई उद्योगपति सभी गुंडागर्दी शिकार हो रहे थे, उस समय हम लोगों ने व्यवसायियों को लेकर संगठित किया और वर्तमान स्थिति यह है कि गुंडा नाम की यहाँ कोई तत्व नहीं है। संगठन एक ऐसी शक्ति है जिसके सामने बड़े से बड़े अपराधियों को भी नतमस्तक हो जाना पड़ता है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पांडिचेरी में इस बार के चुनाव में मैंने निर्दलीय रूप से प्रार्थी बने मैंने देखा यहाँ के सभी लोगों ने इस प्रकार से मेरी मदद की सहयोग किए कि सभी बड़े-बड़े राजनीति पार्टियाँ यहाँ से हार गए इसके लिए व्यवसाई वर्गों का अहम भूमिका रहा है मैं एक व्यवसाई हूँ मैं किसी राजनीतिक पार्टी का झंडा नहीं पकड़ सकता मैं व्यवसायियों का प्रतिनिधित्व करता रहा हूँ । मैंने देखा के अपने जीवन के लंबे समय में व्यवसायियों की ओर से आवाज उठाने वाले नेता मंत्री एक भी नहीं है। मैंने व्यवसायियों की आवाज बनने की उम्मीद लेकर आया हूँ और मैं यही संदेश यहाँ भी देने आया हूँ कि सभी एकजुट होकर रहें पूरे देश को आज व्यवसाई चला रहे हैं लेकिन ना उन्हें सम्मान मिल रही है ना उनका अधिकार ढेर दृष्टि से उन्हें देखा जाता है, इसलिए वर्तमान परिपेक्ष में ई मार्केटिंग का विरोध जहाँ जरूरी है हमें इनके चुनौती को स्वीकार करनी है आज पूरा देश इ मार्केटिंग की वजह से परेशान है।

उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया के क्षेत्र में भी आज ई मार्केटिंग अपना वर्चस्व कायम कर रहा है अब हमें पीछे घूम कर देखने की जरूरत नहीं है आगे बढ़ने की जरूरत है इसके लिए सबसे पहली भूमिका अपनी घर से होनी चाहिए अपने घर के लोगों को भी सम्मिलित होकर आगे निकल कर काम करने की जरूरत है।

Last updated: सितम्बर 7th, 2021 by Raniganj correspondent