Site icon Monday Morning News Network

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चाय सिंघाड़ा और मानसो चप खाकर राजनीतिक रणनीति पर चर्चा करने आया हूँ, बाबुल सुप्रियो

आसनसोल। पश्चिम बंगाल आसनसोल के बाराबनी विधानसभा इलाके में स्थित पंचगछिया राजीव चौक तृणमूल कार्यालय में भाजपा छोड़ तृणमूल में शामिल हुए तृणमूल नेता बाबुल सुप्रियो आज यानि के गुरुवार को पहली बार अपने संसदीय स्थल आसनसोल पहुँचे हैं। आसनसोल में वो पहले के तरह ही अपनी कार छोड़ पुराने अंदाज में मोटरसाइकिल से पहुँचे जिनका तृणमूल कर्मियों ने जोरदार स्वागत किया।

तृणमूल कर्मियों द्वारा किये गए स्वागत से बाबुल खुशी के मारे गदगद हो गए। और वो जैसे ही पत्रकारों के सामने पहुँचे उन्होंने पहले तो तृणमूल कर्मियों की तारीफों की पुल बांध दी बाद में उन्होंने अपनी भावना प्रकट करते हुए यह कहा कि वो अपनी जीवन में जो भी करते हैं वो दिल से करते हैं वो जब भाजपा में थे तब भी दिल से थे जब उन्होंने भाजपा छोड़ा तो दिल से छोड़ा अब जब वो तृणमूल में हैं तब दिल से हैं उनके मन में या फिर हृदय में पार्टी व पार्टी के किसी भी नेता व कर्मी के खिलाफ किसी भी तरह की किंतु व परंतु नहीं है।

उन्होंने कहा कि जब वह तृणमूल में आए तब उनको लगा था कि जो पार्टी के नेता व कर्मी उनका विरोध करते थे और वो भी उनसे लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे क्या वो उनको दिल से अपनाएंगे उनके मन में उनके प्रति क्या चल रहा है क्या नहीं ऐसे कई तरह के सवाल उनके मन में चल रहे थे पर उनके मन में चल रहे सभी सवालों का जवाब उनको तृणमूल कर्मियों ने जोरदार स्वागत के जरिये दे दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अभिषेक बनर्जी से बात की थी और उनसे अपनी यह इच्छा जताई थी के वो आसनसोल जाना चाहते हैं। और वहाँ जाकर वहाँ छोटे बड़े तमाम नेताओं से मिलना चाहते हैं। मिलकर उनसे बात करना चाहते हैं। बात करने से पार्टी नेताओं के साथ रिस्ते और भी मजबूत होंगे जिसके बाद आगे की राजनीति रणनीति पर चर्चा और तैयारी भी हो सकेगी। उन्होंने कहा कि वो आसनसोल की जनता से पहले भी प्यार करते थे आज भी प्यार करते हैं।

उन्होंने आसनसोल की जनता के लिए पहले भी काम किया है। और आगे भी काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ भाजपा के नेताओं ने कई सवाल खड़े किए हैं। उनके खिलाफ कई ट्वीट भी किया। पर वह उनपर कोई भी टिपणी नहीं करना चाहते पर यह जरूर कहना चाहते हैं। के अग्निमित्रा पॉल को जो कुछ भी ट्वीट करना चाहिए वो सोंच समझकर करना चाहिए अगर उनकी पार्टी ने त्रिपूरा में अच्छा काम किया है। तो जब तृणमूल वहाँ कैम्पिंग करने जा रही है। तो उन्हें वहाँ क्यों डिस्टर्व किया जा रहा है। जब उनकी पार्टी के साथ अन्य राज्यों में वैसा हाल होता है। तो वह उसका विरोध करती हैं। और उल्टा सीधा ट्वीट करती हैं। साथ ही उन्होंने दिलीप घोष के ऊपर निशाना साधते हुए यह कहा कि अभी तो अजंता सर्कस नजर नहीं आती इस लिए हर रोज सुबह-सुबह दिलीप घोष मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों का मनोरंजन करते हैं और लोग भी उनके द्वारा किये जा रहे हरकतों को देख काफी मजा लेते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल के वरिष्ठ नेता भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बारे में जो कुछ भी कहते थे वो कहीं गलत नहीं था। उनके आरोप कहीं ना कहीं 120 प्रतिशत सही था।

उन्होंने कहा आज वह कोलकाता की सड़कों पर जब निकलते हैं। तब लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिये खड़े रहते हैं। जीसको देखकर यह लागत है। के पहले वह पार्टी करते थे। पर अब वह लोगों के बीच में है।

Last updated: नवम्बर 25th, 2021 by Rishi Gupta