झरिया (धनबाद): उषा टाकीज स्थित एच एम इलेक्ट्रॉनिक नामक दुकान मालिक उज्वल कुमार सेन उम्र 50 वर्ष सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । उनके साथ बाइक चला रहे कार्तिक डे गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मंगलवार की रात दस बजे की है ।
परिजनों के अनुसार उज्वल सेन एवं कार्तिक डे धनबाद बिग बाजार समीप सूर्या कंपनी का प्रोग्राम से घर लौट रहे थे इसी दौरान आर एस पी कॉलेज के समीप तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ गए जिसके बाद उन दोनों को झरिया के निजी अस्पताल में लाया गया जिसके बाद उन्हें धनबाद एसएनएमएमसीएच ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उज्वल सैन को मृत घोषित कर दिया कार्तिक डे गंभीर रूप घायल होने के कारण इलाजरत है । उज्वल सेन अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए ।
पत्नी कविता सेन , बेटा सदिन्दू सेन , बेटी अर्पिता समेत उनके चार बड़े भाई एवमं दो छोटे भाई भी थे । जिसको लेकर आज स्थानीयो ने भगतडीह मोड़ पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। जाम हटाने आयी झरिया पुलिस से जाम कर रहे लोगों की तीखी नोक झोंक हुई । जाम कर रहे लोगों का कहना था कि लगातार तेज रफ्तार हाइवा के चपेट में आने से झरिया की भोली भाली जनता मर रहे है उसके बावजूद यहाँ की प्रशासन मौन है ।