लोयाबाद । लोयाबाद पुलिस ने एक युवती को भगाने के आरोप में गुरुवार दो लोगों को जेल भेज दिया। इसमें एक आरोपी महिला है। दोनों आपस में पति पत्नी है। बुधवार की रात में लोयाबाद 20 नंबर उसके आवास से दोनों को गिरफ्तार किया गया। पति का नाम चहेता चौहान तो पत्नी का नाम बिमली देवी है।
दोनों पर लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी 4 नंबर निचला धौड़ा से एक युवती को भगाने में सहयोग करने का आरोप है। युवती की माँ मीना देवी ने दोनों के ख़िलाफ़ धारा 366 ए के तहत केस दर्ज करायी थी। ।
घटना 1 मई 2019 की है।जिसका कांड संख्या 25/19 है।आरोपी राहुल चौहान शिकायतकर्ता की नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया था।लोयाबाद पुलिस ने घटना के 10 दिन बाद दोनों प्रेमी युगल को गोमो से गिरफ्तार किया था।आरोपी राहुल पर पोस्को एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर जेल भेज दिया था। लड़की का मेडिकल कराकर माँ बाप को सुपुर्द कर दिया था। छापेमारी का नेतृत्व लोयाबाद थाना के एएसआई केपी यादव व धनबाद से आई महिला पुलिस द्वारा की गई।