चौपारण प्रखंड के स्थित कर्मा पंचायत के ग्राम केदली मे एक हृदय विदारक घटना बुधवार देर रात घाटीl बताया जाता है की केदली के छोटन यादव अपनी पत्नी से कुछ आपसी मामला को लेकर तू तू मैं मैं होने लगा। जिससे मामला इतना बिगड़ गया कि छोटन यादव ने आपा खोकर 35 वर्ष पत्नी चुनचुन देवी को घर के पास के कुआं मे धक्का दे दिया। यह देख एक 11 वर्ष की बेटी राधिका कुमारी शोर मचाते हुए रोने लगी, इसमें छोटन यादव बेटी के बिलिप देख अपने आप हो राक्षस रूप धारण कर अपनी ही बेटी को कुआं में डाल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शव को थाना में ले आए है, साथ ही घटना को अंजाम देने वाली अपराधी छोटन यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है।
Last updated: अक्टूबर 27th, 2022 by