Site icon Monday Morning News Network

पति है मुश्किल में, कहकर नटवरलाल ठग ने पत्नी को लगाया लाखों का चूना

चित्तरंजन। आम लोग और समाज चाहे कितना भी शातिर क्यों ना हो जाए, हर युग में एक नटवरलाल चूना लगाने के लिए जन्म ले ही लेता है। आधुनिकता और मोबाइल क्रांति के युग में भी ठग आपको ठगने के लिए किस कदर बाध्य कर सकते है या क्या क्या बहाने पैंतरे इस्तेमाल कर सकते है, ये आपकी सोंच से परे है। अगर आप हर पल सचेत ओर जागरूक न रहे तो ठगों के माया जाल में आप कभी भी फंस सकते है। ऐसा ही कुछ घटना चित्तरंजन निवासी चिरेका रेल कर्मी दंपत्ति के साथ प्रकाश में आया है।

चित्तरंजन रेलवे इंजन फैक्ट्री की शॉप संख्या-19 में कार्यरत एसएस लाका मुंडा ड्यूटी पर थे, तभी एक् शातिर ठग उनका ही मित्र बनकर उनके घर चित्तरंजन नार्थस्ट्रीट नम्बर 64, क़वार्टर नम्बर 27ए में पहुँचा। और उनकी पत्नी को गुमराह कर नकदी व सोना ठगकर रफूचक्कर हो गए। 24 नवंबर को चित्तरंजन थाने में दर्ज कराई गई लिखित शिकायत में मुंडा ने बताया है कि बीते मंगलवार सुबह करीब 10 बजे एक शातिर बदमाश ने हाथ में हेलमेट लिए उनके घर आया उस समय वह ड्यूटी पर थे। घर पर उनकी पत्नी कांवरी देवी दो बच्चों के साथ थीं। जैसे ही उसने दरवाजा खोला, युवक ने उसे बताया कि उसके पति की ऑफिस में बहुत बड़ी मुश्किल स्थिति है। पुलिस ने उन्हें घेर लिया है। ऐसे में उसे काफी पैसे और कुछ जरूरी कागजात की जरूरत है। उनके पति ने उन्हें गुप्त रूप से पैसे और नकदी लेने के लिए घर भेजा है। यह सुनकर कांवरी देवी बहुत डर गई और उसने अपने पति को फ़ोन करने की कोशिश की किन्तु शातिर ठग ने उसे रोक दिया और कहा कि अगर वह उसे फोन किया तो खतरा और बढ़ जाएगा।

हाथ में हेलमेट और आँखों के नीचे सफेद धब्बे वाला युवक कुछ इस तरह से बात कर रहा था कि उसके पति को तब तक नहीं बचाया जा सकता जब तक वह जल्दी से पैसे का इंतजाम नहीं ले लेता। वह बार-बार महिला को यह दिलासा दे रहा था कि वह उसके पति का दोस्त है। उसके बाद वह घर में घुस गया और चित्तरंजन स्टेट बैंक के एटीएम, अस्पताल काकार्ड, के साथ एक लाख बीस हजार रुपये की नकदी, सोने की चेन, झूमके, लॉकेट, कमर बंद, पाजेब,बिच्छू आदि लेकर फरार हो गया। जाने से पहले, उसने फिर से कांवरी देवी को विश्वासदिलाने के लिए एक गिलास पानी मांग कर पिया। पर इस दौरान उनकी पत्नी ने खतरा सोंच कर पति को फ़ोन नहीं किया। दोपहर जब वह फैक्ट्री से घर लौटे तो पूरी घटना सुनने के बाद लाक़ा मुंडा आश्चर्यचकित रह गए और उनके पाँव तले जमीन खिसक गई। फोन क्यों नहीं किया, यह पूछे जाने पर कांवरी देवी ने कहा कि युवक ने जाते समय कहा था-किसी को कुछ मत बताना नहीं तो खतरा और बढ़ सकता है। उन्होंने सभी घटनाओं की पूरी जाँच की मांग करते हुए पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। चित्तरंजन पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जाँच शुरू कर दी है।

Last updated: नवम्बर 30th, 2021 by Guljar Khan