धनबाद तीन तलाक को लेकर सरकार के द्वारा कानून लाया गया और कानून बन ही गया, लेकिन कुछ लोग येसे भी को पाबंदिया या कानून को नहीं मानते। धनबाद जिले के तोपचांची प्रखंड के लोकबाद गाँव निवासी अब्दुल खालिक की पुत्री अफसाना खातून को पति सद्दाम असारी ने व्हाट्स एप के जरिये तीन तालाक दे दिया। बताया गया है कि दोनों की शादी के साल भी पूरे नहीं हुए थे। सद्दाम निरसा थाना क्षेत्र में रहता है।
Last updated: जून 4th, 2021 by