Site icon Monday Morning News Network

पत्नी हत्या के मामले में पति को 5 दिनों का रिमांड

husband-five-days-remand-for-wife-murder

महिला का शव

दुर्गापुर : कांकसा थाना ने पत्नी  की हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार किया । मंगलवार आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहाँ सुनवाई के दौरान उसे 5 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया .

पकड़ा गया आरोपी प्रशांत सिलमपुर के रुईदास पाड़ा का रहने वाला है। इसके खिलाफ पत्नी को दहेज उत्पीड़न के कारण गला दबाकर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक प्रशांत की शादी पानागढ़ रेलपार निवासी झूमा टुडू बागदी के साथ दस वर्ष पहले हुआ था। उनका एक पुत्र भी है, प्रशांत झुनुक गढ़ के पोल्ट्री फार्म में काम करता है ,जबकि झूमा अंडाल के एक नर्सिंग होम में कार्यरत थी।

आरोप है कि शादी के बाद से ही प्रशांत जुम्मा पर शारीरिक एवं मानसिक अत्याचार किया करता था। झूमा द्वारा अंडाल में काम करने के बाद से ही प्रशांत उस पर संदेह किया करता था, एवं अक्सर उसकी पिटाई कर रहा था।

प्रशांत द्वारा की गई अत्याचार की खबर की अपने मायके वाले को कई बार बताई थी, मायके वाले दोनों के बीच विवाद खत्म के लिए कई बार बैठक कर समझौता भी किए थे।

सोमवार की सुबह अचानक झूमा का बिस्तर पर पड़ा देख ससुराल वालों ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । खबर पाकर मायके वाले ने थाने में पति प्रशांत कुमार के खिलाफ साजिश के तहत हत्या करने का मामला दर्ज कराया ।

पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जाँच की तभी प्रशांत के पुत्र ने पुलिस को सारी बात बता दी । शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रशांत को हिरासत में ले लिया।

Last updated: मई 7th, 2019 by Durgapur Correspondent